विंबलडन के तौलिये बारिश का पानी रोकने के काम भी आते हैं, ये आज दुनिया को लारा दत्ता ने सिखाया

Sumit Gaur

तेज़ बारिश की वजह से मुंबई के ज़्यादातर हिस्से इन दिनों पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं.सड़कें, नदी-नालों जैसी दिखाई देने लगी हैं, जबकि घरों में भी तालाब जैसा आलम है. इससे बचने के लिए सिर्फ़ आम आदमी नहीं, बल्कि सिलेब्रिटी भी तरह-तरह के जुगाड़ कर रहे हैं.

इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस और टेनिस प्लेयर महेश भूपति की पत्नी लारा दत्ता भी शामिल हैं, जिन्होंने घर में पानी घुसने से रोकने के लिए पति महेश भूपति के उन तौलियों का इस्तेमाल कर डाला, जो महेश ने विंबलडन, US Open, ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन के दौरान इस्तेमाल किये थे.

इसकी एक तस्वीर लारा ने ट्विटर पर भी शेयर की, जिस पर उन्होंने लिखा कि ऑस्ट्रेलियन, विंबलडन और फ्रेंच ओपन के तौलियों का सही इस्तेमाल.

दो ऑस्ट्रेलियन ओपन (मिक्स डबल), 4 फ्रेंच ओपन जीत चुके महेश भूपति ने जब अपनी तौलियों का ऐसा इस्तेमाल देखा, तो उनका गुस्सा रोके नहीं रुका.

उन्होंने भी ट्वीट करके लारा से कहा तुम मुझसे मज़ाक कर रही हो? ये मेरी कई सालों की मेहनत का नतीजा है.

हालांकि इस ट्वीट के बाद कई लोग भी इस पर मज़े लेते आये.

ख़ैर, इससे एक बात तो साफ़ है कि भइया बीवियों के सामने स्टार्स की भी नहीं चलती. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह