लोगों के Pets के साथ बिताए आख़िरी पल किसी ने फ़ोटोज़ में कैद कर लिए… देखकर भावुक होना लाज़मी है

Akanksha Tiwari

कई लोगों को अपने Pets से ख़ास लगाव होता है, इतना ज़्यादा कि वो उन्हें बिल्कुल अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं. Pets भी अपने मालिक के साथ पूरी वफ़ादारी दिखाते हैं और उनके सुख-दुख़ में बराबर हिस्सा लेते हैं. एक बच्चे की तरह जिस Pet को लोग पालते हैं, उसके जाने का दुख़ भी उनके लिये उतना ही होता है.

cloudfront

एक फ़ोटोग्राफ़र ने Pets और उनके ओनर की इन आख़िरी तस्वीरों को शेयर किया. आपनी आख़िरी सांसें भरते जानवरों की आंखों में अपने परिवार को छोड़ने का ग़म और उनके ओनर्स के दिलों में कभी न भरे जाने वाला ज़ख़्म रह जाता है.  

1. अपने कुत्ते की मौत पर बिलखती महिला.

2. थोड़ी देर पहले ही इस महिला ने अपने कुत्ते को डांटा था, लेकिन उसे नहीं पता था कि वो मर चुका है.

3. अपने Pet की मौत का दर्द सिर्फ़ ये रोती हुई महिला समझ सकती है.

4. कुछ लोगों के लिये उनके Pets, बच्चों से कम नहीं होते.

5. बीमार कुत्ते की केयर करती हुई उसकी ओनर.

6. किसी अपने के जाने का दुख़ ऐसा ही होता है.

7. इस प्यार को सिर्फ़ महसूस किया जा सकता है.

8. अपने आखरी पल में फ़़ैमिली डॉक्टर को निहारती Female Dog.

9. तस्वीर में दर्द ही दर्द है.

10. ओनर की ज़िंदगी का सबसे मुश्किल पल.

11. सच में ये रिश्ता ख़ास है.

अगर आपके पास भी कोई Pet है, तो उन्हें थोड़ा वक़्त दें क्योंकि इन्हें हमारे प्यार के सिवा कुछ नहीं चाहिए. 

Source : BuzzFeed

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं