Lianne के बाल देख कर बच्चे उसे Rapunzel समझने लगते हैं. हो भी क्यों न, उसने 20 सालों से बाल नहीं कटवाये

Sanchita Pathak

एक दौर था जब बालों को लंबा रखने का चलन ज़ोरों पर था. पर ऐसे बहुत ही कम लोग हैं, जो असल ज़िन्दगी में अपने बाल लंबे कर पाते हैं. हमारी जीवनशैली का सीधा प्रभाव हमारे बालों पर पड़ता है. रही-सही कसर, प्रदूषण पूरा कर देता है.

Metro

बचपन में एक कहानी पढ़ी थी, Rapunzel की. Rapunzel के बाल इतने बड़े थे कि उसके बालों के सहारे चढ़कर, राजकुमार ने उसकी जान बचाई थी.

Rapunzel जैसे लंबे बाल, हम सब की Priority लिस्ट में सबसे ऊपर थे. हालांकि वैसा कुछ हो नहीं पाया.

Metro

Britain के Nottinghamshire की 28 वर्षीय, Lianne Robinson ने लगभग 20 साल से अपने बाल नहीं कटवाएं. Lianne को कहीं भी पहुंचने में 2-3 घंटे लग जाते हैं, क्योंकि उन्हें बच्चे रोक लेते हैं. बच्चों को लगता है कि Lianne ही Rapunzel हैं.

Lianne ने बताया,

‘लोगों को मेरे बाल बहुत पसंद हैं. मेरे दोस्तों के बच्चे मुझे ही Rapunzel समझते हैं. जब भी मैं बाहर जाती हूं, तो लोग मुझे रोक कर मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं, ख़ासकर मेरे बालों की. मुझे ये सब अच्छा लगता है, किसी से भी बात करने का ये अच्छा तरीका है.’
Nottingham Post

Lianne ने 11 साल की उम्र से बाल बढ़ाने शुरू किए थे. उनके बाल 4 फ़ीट हो गए हैं. Lianne अपने बालों की Trimming भी नहीं करवाती हैं, जब उनके बालों को बहुत ज़्यादा Trimming की ज़रूरत होती है, तभी वे Salon जाती हैं.

Lianne रोज़ अपने बालों को धोती हैं और हफ़्ते में एक बार Conditioner का प्रयोग करती हैं. बालों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए, वे Hair Straighteners, Hair Dryers का इस्तेमाल बहुत कम करती हैं. Lianne के बाल लंबे होने के कारण उन्हें ड्राइव करने में मुश्किल होती है.

Metro

Lianne के इंस्टाग्राम पर 12,200 Followers हैं. Lianne, ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा हैं, जो बाल लंबे करना चाहते हैं.

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं