पैसे बचाने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता, लेकिन बचते फिर भी नहीं हैं. सैलरी आते ही दोस्तों का उधार, राशन वाले का उधार और पनवाड़ी का उधार देने में ही पूरी सैलरी ख़त्म हो जाती है. महीना ख़त्म होते-होते अकाउंट में सिर्फ़ चिल्लर ही रह जाते हैं. लेकिन हमारे साथ में कुछ ऐसे जुगाड़ू दोस्त भी होते हैं जो मज़े-मज़े में अच्छी ख़ासी सेविंग लेते हैं और हमें पता भी नहीं लगने देते. हर किसी का एक न एक दोस्त ऐसा ज़रूर होता है जिसकी पॉकेट से पैसा निकलना सांप के बिल में हाथ डालने जैसा होता है. ऐसे दोस्त हर बात पर यार आज पैसे नहीं हैं का लॉलीपॉप देकर हमें उल्लू बनाते रहते हैं. लेकिन कुछ लोग पैसे बचाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ भी अपनाते हैं जिन्हें सुनकर हंसी आती है.
आज हम आपको पैसे बचाने के कुछ ऐसे ही मज़ेदार तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. शॉपिंग तभी करना जब सेल लगी हो.
2. दोस्तों को बर्थडे पार्टी देनी हो तो, उनको किसी अच्छे रेस्टोरेंट के बजाय किसी सस्ते और कूल ढाबे की याद दिलाना
3. घर का सामान लेने गए हों और पैसे बच जाएं, तो उन पैसों पर ही हाथ साफ़ करना.
4. फ़्री के गिफ़्ट वाउचर के चक्कर में दिन भर कैश बैक वाली साइट्स पर लगे रहना.
5. गर्लफ़्रेंड को बर्थडे गिफ़्ट देने के टाइम पर कार्ड ब्लॉक हो जाने का बहाना बनाना.
6. दोस्तों के साथ कहीं खाने गए हों और बिल देने की बारी आये, तो पर्स घर छूट जाने का बहाना बनाना.
7. मूवी देखने के लिए भी Buy One Get One Ticket Free का इंतज़ार करना.
8. दोस्त के ब्रांडेड जूतों को टक्कर देने के लिए उसी ब्रांड के सस्ते फ़र्स्ट कॉपी जूते ख़रीदना.
9. महंगी कॉफ़ी शॉप में कॉफ़ी का रेट देखते ही चुपके से वहां से ख़िसक लेना, फिर टपरी वाले की चाय से काम चलाना.
10. दोस्त की शादी पर उसको गिफ़्ट देना हो, तो इसके लिए भी कॉन्ट्री करके गिफ़्ट देना.
11. दोस्तों के साथ कहीं लॉन्ग टूर पर जाने का प्लान कर रहे हों, तो उनको सस्ती और अच्छी जगहों के बारे में बताना.
12. गर्मी से बचने के लिए AC की जगह सेकेंड हैंड कूलर ख़रीदकर पैसे बचाना.
13. दोस्तों को ब्याज पर पैसे उधार देना.
14. घर के पुराने सामान और रद्दी को बेचकर पैसे बचाना.