गोल्ड मेडल लाने वाली पहलवान विनेश फोगाट के संघर्ष और बदले की कहानी हर देशवासी के लिए प्रेरणा है

Akanksha Tiwari

‘विनेश फोगाट’ आज ये नाम पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. महज 23 साल की उम्र में पहलवान विनेश ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. यही नहीं, विनेश लगातार दो एशियाड में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान भी बन गई हैं. इस शानदार जीत के लिए विनेश फोगाट को हर कोई बधाई दे रहा है.

Indianexpress

जीत, ख़ुशियां और बंधाईयों का ढेर, क्या ये सब हासिल करना इस विनेश के लिए इतना आसान था, जितना हमें दिखाई दे रहा है. यहां तक पहुचंने के लिए विनेश को बहुत संघर्षों से गुज़रना पड़ा. वो सिर्फ़ 10 साल की थी, जब उसके पिता राजपाल की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मानों उनके घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. ऐसे में विनेश के ताऊ महावीर फोगाट आगे आये और गुरु बन उसे पहलवानी में उतारने का जिम्मा उठाया.

ऐसे लिया हार का बदला:

2016 रियो ओलिंपिक में घायल होने के बाद वो काफ़ी समय तक बेड पर रही और उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़े किये जाने लगे. ये चोट उन्हें चीन के पहलवान सुन यानान के कारण लगी थी. तमाम शारीरिक और मानसिक परेशानियां झेलने के बाद भी विनेश की हिम्मत नहीं डगमगाई, उसने इस बार शुरुआती मुकाबले में ही यानान को मात दी और बाज़ी अपने हाथ कर ली. विनेश ने एशियन गेम्स में पहले मुकाबले में सुन यानान को (8-2) से हरा जीत हासिल की. गिर कर वापस उठने वाली विनेश को मानों इस बार हारना मंज़ूर ही नहीं था और उसने क्वॉर्टरफ़ाइनल में साउथ कोरिया की किम ह्युंगजू को हरा डाला.

indianexpress

जीत का ये सिलसिला कुछ यूं चला कि सेमीफ़ाइनल में हमारी छोरी ने उज्बेकिस्तान की याक्षिमुरतोवा को धूल चटाई. इसके बाद फ़ाइनल में जापान की युकी इरी को 6-2 से हरा, जीत का नया इतिहास रच दिया.

पिछली बार विनेश तकनीकि रूप से गेम को समझ नहीं पाई थी इसीलिए वो गेम हार गई, लेकिन इस बार वो पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरी थी और यही उनकी ताकत था. बेटी की इस दमदार उपलब्धि के बाद विनेश की मां प्रेमलता की आंखें आंसूओं से भर गईं. पर ये इस बार ये आंसू ग़म नहीं, बल्कि ख़ुशी के थे.

inkhabar

विनेश ने बीते सोमवार 50 किलोग्राम वर्ग के फ़ाइनल मुकाबले में जापानी प्रतिद्वंदी यूकी इरीए को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. इस जीत के साथ वो ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रही थी. विनेश दंगल फ़िल्म से मशहूर हुई गीता और बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं.

हमें तुम पर गर्व है विनेश… यूं ही आगे बढ़ कर देश का नाम रौशन करती रहो!

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह