इस 2 तस्वीरों को ध्यान से देखना और अगर Messi को पहचान लिया तो पार्टी मेरी तरफ़ से

Jayant

दुनिया के सबसे बेहतरीन फ़ुटबॉलर, Lionel Messi को हम सब जानते हैं, लेकिन क्या सच में? अगर ऐसा है तो आपको दो तस्वीरों में से असली Messi को पहचानना है. थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. ये बात Messi फ़ैन्स पर भी लागू होती है. इसे इतना आसान न समझें, थोड़ा ध्यान दें और असली Messi पहचानें.

अगर आप भी अपने प्रिय खिलाड़ी को नहीं पहचान पाए, तो कोई समस्या नहीं. हम बताते हैं कि आपके बाएं तरफ़ वाला खिलाड़ी Messi नहीं है. क्यों लगा न धक्का, लेकिन ये सच है. दिखने में बिलकुल Messi लगने वाले इस शख़्स का नाम है Reza Parastesh. इस ईरानी शख़्स को हाल ही में जेल जाना पड़ गया था. कारण था उसके आस-पास लोगों की भीड़ लग जाना.

लोग उसे रोक कर उसके साथ सेल्फ़ी क्लिक करवा रहे थे, जिसके कारण Hamedan शहर की मुख्य सड़क पर जाम लग गया था. पुलिस जब आई तो उन्होंने Reza को देखा. लोग Messi के हमशक्ल के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे. पुलिस ने फ़ौरन Reza को हिरासत में ले लिया.

Reza को उस वक़्त सुर्खिंया मिलीं, जब उसके पिता ने उसकी तस्वीर बार्सलोना फ़ुटबॉल टीम की जर्सी में एक खेल वेबसाइट को भेज दी. इसके फ़ौरन बाद ही उसे वेबसाइट ने फ़ोन कर के इंटरव्यू के लिए बुला लिया था.

इस इंटरव्यू के बाद Messi की तरह Reza भी स्टार बन गए. उन्हें अलग-अलग कंपनियों से मॉडलिंग ऑफ़र भी आ रहे हैं. इन्हें लोग Reza नाम से नहीं, बल्कि ईरानी Messi नाम से जानते हैं.

Reza ने कभी भी प्रोफ़ेशनल फ़ुटबॉल नहीं खेली, लेकिन Messi की तरह दिखने के कारण उन्हें फ़ुटबॉल से जुड़े ही विज्ञापन मिल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने फ़ुटबॉल के गुर सीखना शुरू कर दिया है, जिससे वो अपने रोल को बेहतर निभा पाएं.

Image Source: news18

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं