सिर्फ़ 1 बोतल लाइट से रौशन होगी ज़िन्दगी

Ishan

आज भारत में कई लाखों लोग हैं, जिनके घरों में अभी भी अंधेरा है. संसाधनों की कमी और सुदूर इलाकों में रहने की वजह से कई भारतवासी बिजली से वंचित रह जाते हैं, लेकिन क्या अनवीकरणीय संसाधन ही हैं हमारे पास जो हमें ऊर्जा सप्लाई कर सकते हैं?

IdeatingEnergy

समय की मांग है कि रिन्यूएबल एनर्जी की मदद से हम अपनी ऊर्जा की आपूर्ति करें. सूरज की किरणों में शक्ति है इस पूरी धरती को जगमगाने की और अब सिर्फ़ एक Pepsi की बोतल लोगों के घरों में उजाला कर सकती है. #LiterOfLight इनिशिएटिव सौर ऊर्जा को घर-घर तक पहुंचा रहा है, जिसके लिए सिर्फ़ एक प्लास्टिक की बोतल की ज़रुरत पड़ेगी. इस इनिशिएटिव ने अब तक 15 देशों में 3,50,000 बोतलों की मदद से घर, दुकानों और सड़कों तक रौशनी पहुंचाई है. इस आंदोलन की वजह से जनसाधारण तक ये पर्यावरण उपयोगी तकनीक पहुंच पा रही है. #LiterOfLight की ये तकनीक बहुत आसान है, जिसे घर में ही बनाया जा सकता है. इस वीडियो को देख कर आप इसकी ताकत को बेहतर समझ पाएंगे.

#Liter Of Light इनिशिएटिव के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप LiterOfLight पर ज़रूर जाएं. याद रहे, अंधेरे को मिटाने के लिए बस सूरज की एक किरण ही काफी है.

Feature Image Source: LiterOfLight

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं