72 दिनों में 22,200 किलोमीटर की रोड ट्रिप कर सबको अपना Fan बना चुके हैं 73 साल के बद्री

Komal

हम में से ज़्यादातर लोग शायद 22,200 किलोमीटर गाड़ी चला कर दुनिया घूमने के बारे सोच भी न सकें, लेकिन एक 73 साल के व्यक्ति ने ऐसा सोचा भी और किया भी. वो लन्दन तक गाड़ी चला कर पहुंचे और इस बीच कई जगहों पर घूमे.

73 वर्षीय बद्री बलदावा और उनकी 63 वर्षीय पत्नी पुष्पा ने 10 साल की पोती निशी के साथ मुंबई से लंदन का सफ़र सड़क से पूरा किया. उन्होंने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर इस सफ़र की तस्वीरें शेयर की हैं.

वो मार्च 23 को अपनी बीएमडब्लू एक्स 5 पर रवाना हुए थे और 19 देशों को पार करते हुए 72 दिनों में लंदन पहुंचे. इसकी प्लानिंग वो 2016 से कर रहे थे. 23 मार्च को गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब से वो रवाना हुए थे.

बद्री बलदावा ने कहा कि मुंबई से लंदन जाने के लिए कोई और रास्ता नहीं था. अगर वो पाकिस्तान और अफगानिस्तान होते हुए जाते, तो उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं थी. तिब्बत के रास्ते उत्तर की ओर नहीं जा सकते थे, क्योंकि चीन इसकी इजाज़त नहीं देता.

बलदावा, स्टील निर्यातक और पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. वो अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. वो पहले भारतीय दंपति हैं, जिसने 90 डिग्री नार्थ पोल के साथ-साथ माउन्ट एवेरस्ट जैसी जगहें घूमी हैं.

इस ट्रिप के दौरान वो भारत को और करीब से जान पाए. गंगा के घाटों से लेकर चेरापूंजी तक उन्होंने घूमा. एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने चार दिनों में चार देशों को पार किया. 2 जून को वो लन्दन पहुंचे.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं