आस्था के साथ आकर्षण का केंद्र भी है उज्जैन का मंदिर, यहां भगवान विष्णु की मूर्ती से निकलता है Music

Akanksha Thapliyal

उज्जैन जाना जाता है अपने मंदिरों के लिए. यहां शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग है. ज़्यादातर भारतीय इसके बारे में जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि यहां एक ऐसी मूर्ती है, जिससे आवाज़ें आती हैं.

Wikimedia

ये मूर्ती है भगवान विष्णु की चतुष्टिका. इसे चतुष्टिका इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें भगवान विष्णु के चारों अवतार एक साथ हैं. ये काफ़ी दुर्लभ मूर्ती है, धर्म के लिहाज़ से भी और शिल्पशास्त्र की दृष्टि से भी. जिस मंदिर में ये मूर्ति रखी है, वो कालभैरव मंदिर रोड पर बने गढ़कालिका मंदिर के पास स्थित विष्णु चतुष्टिका मंदिर है. इस मंदिर के चारों द्वारों पर ताले लगे रहते हैं. देखने में ये मंदिर इतना उत्कृष्ट नहीं है, लेकिन इसका महत्व इस मूर्ती और उससे निकलने वाले संगीत की वजह से है. सिर्फ़ इस एक मूर्ती की वजह से मंदिर की सुरक्षा में दिन में एक सुरक्षाकर्मी और रात में एक सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता है.

MPSDC

इतनी चौकस सुरक्षा का कारण है इस मूर्ती के पत्थर से आने वाला Music. ये माना जाता है कि अगर इस मूर्ती के हाथ और शंख को धीरे से ठोका जाए, तो उससे संगीत निकलता है. वैसे इस बात को सुन कर इस पर यकीन करना तब तक संभव नहीं, जब तक हम इसे ख़ुद से नहीं देख लेते. मंदिर में जिस स्थान पर ये मूर्ती रखी हुई है, उस जगह के ताले विशेष आग्रह पर ही खोले जाते हैं. भक्तों को ये मूर्ती जाली के अंदर से ही देखने को मिलती है.

अगर आपको इस मूर्ती या इस मंदिर के बारे में जानकारी है, तो हमसे ज़रूर शेयर करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं