हादसे में इस लड़की ने दोनों हाथ तो खो दिए, लेकिन हौसला नहीं. शेफ़ विकास खन्ना भी हो गए हैं कायल

Komal

मालविका अइयर एक ऐसी लड़की है जिसे किस्मत ने तो लाचार बना दिया था, लेकिन उसके हौसले इतने बुलंद थे कि उसने कभी हार नहीं मानी. जब वो 13 साल की थी, तब एक बम ब्लास्ट में उसने अपने दोनों हाथ खो दिए थे.

कई सर्जरीज़ से गुज़रने के बाद भी मालविका ने पूरी कोशिश की कि वो एक सामान्य जीवन जी सके. मालविका TEDx स्पीकर होने के साथ UN Women and Global Shapers Community का भी हिस्सा है.

यूं तो वो हमेशा ही लाचारी को ठेंगा दिखा कर अपनी ज़िन्दगी को भरपूर जीती आई हैं, लेकिन एक काम ऐसा था, जो उन्होंने नहीं आज़माया था. मालविका ने कभी खाना नहीं बनाया था. इस बार उन्होंने ठान लिया कि वो ये भी कर के दिखाएंगी.

उन्होंने अपनी मां से फ़ोन पर मिक्स वेज करी की रेसिपी पूछी. उन्हें ये करने में वक़्त तो लगा, लेकिन जैसे-तैसे 25 मिनट में उन्होंने स्वादिष्ट सब्ज़ी बनाकर तैयार कर डाली. बिना हाथों के खाना बनाना कई लोगों को नामुमकिन लग सकता है, लेकिन इस लड़की ने वो भी कर दिखाया.

उन्होंने इसके बारे में ट्वीट किया, जिसे देख शेफ़ विकास खान्ना भी उनके कायल हो गए. उन्होंने मालविका की तारीफ़ तो की ही, साथ ही एक दिन उनके साथ कुकिंग करने का वादा भी कर डाला.

मालविका ने साबित कर दिया है “हिम्मते मर्दा मददे खुदा”.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल