प्रेमिका को सॉरी कहने के लिए पुणे में आशिक़ ने लगाए 300 होर्डिंग्स. फिर क्या था, केस दर्ज हो गया

Sanchita Pathak

आज की युवा पीढ़ी प्यार और तकरार दोनों का ही इज़हार सरेआम करती है. छुप-छुप के मिलने के दिन गए. अब तो प्रेमी-जोड़े घरवालों के सामने भी बेझिझक चले जाते हैं. लेकिन पुणे में एक आशिक़ ने अपनी प्रेमिका से माफ़ी मांगने के लिए इलाके भर में 300 होर्डिंग लगा दिए.

25 वर्षीय MBA के छात्र नीलेश खेडकर ने 72000 हज़ार रुपए ख़र्च करके पिंपरी चिंचवड़ इलाके के पिंपल सौदागार एरिया में 300 होर्डिंग लगवाए.

ये तो पता नहीं कि नीलेश की इस कोशिश से उसकी गर्लफ़्रेंड पिघली या नहीं, लेकिन मुनसिपालटी के लोग ज़रूर खफ़ा हो गए.

वाकड़ पुलिस थाने ने DNA को बताया,

नीलेश और उसकी प्रेमिका में कुछ अन-बन हो गई थी. नीलेश ने अपने एक दोस्त की सहायता से ये काम किया. उसके खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है.

होर्डिंग्स देखकर स्थानीय निवासी भी चौंक गए थे. पुलिस ने कई फ़्लेक्स प्रिंटर्स से पूछताछ करके पता लगाया कि होर्डिंग्स किसने लगाए हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलेश को इस काम का जुर्माना भरना होगा. प्यार किसी से भी कुछ भी करवा लेता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं