एक घर में दो Girlfriends और बच्चों के साथ, राजा वाली ज़िंदगी जी रहा है शख़्स. कैसे कर लेते हो भाई!

Akanksha Tiwari

एक अच्छी लाइफ़ के लिए आप ज़िंदगी से क्या चाहते हैं? घर, गाड़ी, बंगला और एक छोटा-सा सुख़ी परिवार. हो सकता है आपको इससे भी ज़्यादा की चाहत हो. कई बार इंसान की चाहत होती है कि वो राजा-महाराजाओं वाली ज़िंदगी जियें.

राजा-महाराजा लोग आलीशान तरीके से अपना जीवन जीते थे. दो-तीन महारानियों के साथ बड़ी शान से अपनी लाइफ़ का आनंद लेते थे. ज़माना क्या सोचेगा, इस बात से उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता था.

ऐसी ही शान-शौकत वाली ज़िंदगी 36 साल के Adam Lyons भी जी रहे हैं. इन्हें देखने के बाद हर किसी शख़्स के मन में लालच आ सकता है कि काश ऐसी ज़िंदगी हम भी जी पाते.

ये आदमी एक बड़े से घर में दो महिलाओं के साथ ज़िंदगी जी रहा है. बिना इस बात की टेंशन लिए हुए कि दुनिया इनके बारे में क्या सोचेगी. लंदन में बसे इस शख़्स का कहना है कि दो माता-पिता से बेहतर तीन माता-पिता होते हैं.

Brooke Shedd और Jane Shalakhova दोनों ख़ूबसूरत महिलाएं Adam के साथ बेहद ख़ुश हैं. ये तीनों सुपर किंग साइज़ के बेड पर सोते हैं. Brooke से Adam को दे बेटें हैं और Jane से उसको एक बच्चा होने वाला है.

Adam कहते हैं, ‘हम तीनों मिलकर बच्चों को पढ़ाते हैं और बच्चों को साथ मिलकर पढ़ाने का ये अनुभव बेहद ख़ास होता है.’

Adam एक बिज़नेसमैन हैं. वो Psychology Hacker नाम की कंपनी के संचालक हैं.

इन तीनों का मानना है कि ये तीनों हर ज़िम्मेदारी को बाख़ूबी निभाते हैं. हमारी सोशल लाइफ़ भी है, जिसे हमें बहुत अच्छे से Enjoy करते हैं. Adam बताते हैं कि हम तीनों में इतना प्यार है कि हमारे बच्चों को ये अहसास भी नहीं है कि हमारी फ़ैमेली में कुछ Unusual है.  

Source : thesun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं