अनोखा है इस डॉक्टर का सैनिकों को सम्मान देने का तरीका, मुफ़्त में करता है सैनिकों का इलाज

J P Gupta

सेना के जवानों के लिए हम भारतीयों में एक अलग ही तरह का सम्मान होता है. इसे आपने भी कभी न कभी ज़रूर महसूस किया होगा. वहीं हमारे बीच कई ऐसे उदाहरण मौजूद हैं, जो इससे एक कदम आगे बढ़कर सैनिकों और उनके परिवारों के लिए कुछ भी करने को तत्पर दिखाई देते हैं. उन्हीं में से एक हैं डॉक्टर अजय चौधरी, जो सैनिकों और उनके परिवारवालों का मुफ़्त में इलाज कर रहे हैं.

लखनऊ के गोमती नगर इलाके में डॉक्टर अजय चौधरी का क्लीनिक है. इस क्लीनिक के गेट पर आपको एक नोटिस चिपका दिखाई देगा. इसमें लिखा है- ‘यहां फ़ौजियों को परामर्श शुल्क देने की ज़रूरत नहीं. आप हमारी फ़ीस बॉर्डर पर दे चुके हैं. कृपया आईडी कार्ड साथ लाएं.’

इसकी वज़ह से डॉक्टर आस-आस पास के इलाके में फ़ेमस हो गए हैं. डॉक्टर चौधरी ने इस संदर्भ में एएनआई से कहा कि- ‘देश के बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए ये मेरी तरफ़ से एक छोटा सा ट्रीब्यूट है. वो जिस तरह बिना किसी स्वार्थ के हमारी रक्षा करते हैं, उसके आगे तो ये कुछ भी नहीं है.’

ख़ास बात ये है कि उनके पिता भी एक आर्मी ऑफ़िसर हैं. साथ ही उनका छोटा भाई भारतीय नौसेना में कार्यत है. डॉक्टर अजय ने आर्मी में भर्ती होने के लिए एनडीए की परीक्षा दी थी, लेकिन वो इसे क्लीयर नहीं कर पाए. तभी से ही वो देश की सेवा करना चाहते थे और इसी सिलसिले में उन्होंने ये तरीका खोज निकाला.

देश की सेवा करने का ये उनका तरीका है और ऐसा करने से उन्हें बहुत सुकून मिलता है. डॉक्टर अजय देश के रियल हीरो हैं, जो बिना किसी दिखावे के देशभक्ति कर रहे हैं. हमारे समाज को ऐसे ही हीरोज़ की ज़रूरत है. 

Source: Aninews

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं