उत्तराखंड में मौजूद है वह जगह, जहां दुर्योधन ने पांडवों के लिए बनवाया था लाक का महल

Rashi Sharma

हिन्दू धर्म के दो महाकाव्य रामायण और महाभारत हैं. यह एक ऐसा महाकाव्य है, जिसके बारे में सबसे ज्‍यादा चर्चा की जाती है. इस काव्‍य से जुड़ी हुई कई मान्यताओं और महाभारत काल से जुड़े स्थानों के बारे में भी आये दिन नई-नई जानकारियां पता चलती रहती हैं. महाभारत में कई रहस्‍य छिपे हुए हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है.

महाभारत युद्ध क्यों हुआ, कौन-कौन इस युद्ध में मारा गया, किस तरह के षड़यंत्र रचे गए, हर कोई जानता है. ये तो सबको ही पता होगा कि जब युधिष्ठिर को युवराज घोषित किया गया, तो दुर्योधन को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई और उसने ईर्ष्या के कारण पांडवों को मारने के लिए लाक्षागृह बनवाया था. उसने छल से पांडवों को माता कुंती के साथ मेला देखने जाने के लिए कहा और उनको विश्राम करने के लिए लाक्षागृह में जाने के लिए कहा. ताकि वो उनको लाक से बने इस महल में जलाकर मार सके. लेकिन विदुर जिनको दिव्य दृष्टि प्राप्त थी, ने इसके बारे में पांडवों को समय रहते सूचित कर दिया और दुर्योधन की ये चाल असफल हो गई.

ghumakkar

 

वैसे तो लाक्षागृह जल कर खाक हो गया था लेकिन आज भी वो जगह मौजूद है, जहां दुर्योधन ने लाक का यह महल बनवाया था. जी हां, आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं. देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड में स्थित है, लाखामंडल की पौराणिक गुफा, जहां महाभारत काल में पांडवों को एक नया जीवन मिला था.

topyaps

 

प्राकृतिक सुंदरता के बीच सुन्दर वादियों में बसा लाखामंडल गांव यमुना नदी के किनारे स्थित है. बेहद ही खूबसूरत और आकर्षित करने वाला यह स्थान गुफाओं और भगवान शिव के मंदिर के प्राचीन अवशेषों से घिरा हुआ है.

topyaps

 

इस गांव के लोगों के मुताबिक़, इस मंदिर और इसके आस-पास का क्षेत्र, महाभारत के एक प्रकरण से सम्बंधित है. प्रकरण के अनुसार, दुर्योधन ने लाक या लाह से लाक्षागृह का निर्माण पांडवों को जिंदा जलाने के एक षड़यंत्र को अंजाम देने के इरादे से किया था. लोगों का मानना है कि लाक्षागृह, लाखामंडल के आस-पास ही निर्मित हुआ था. महाभारत के अनुसार, जब लाक्षागृह को जला दिया गया था, तब पांडवों ने एक सुरंग की मदद से अपने प्राणों की रक्षा की थी. ऐसी मान्यता है कि वह सुरंग एक गुफा के मुहाने पर जा कर खुलती है, जो अभी भी लाखामंडल में मौजूद है.

panoramio

 

यहां स्थित भगवान शिव के मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि यहां प्रार्थना करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस मंदिर का मुख्य आकर्षण ग्रेफाइट से बना शिवलिंग है. यहां पर खुदाई करते वक्त विभिन्न आकार के और ऐतिहासिक कई शिवलिंग मिले हैं. इस पवित्र भूमि को महाभारत काल से जोड़ा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस शिवलिंग की स्थापना अज्ञातवास के समय धर्मराज युधिष्ठिर ने की थी. इस शिवलिंग की विशेषता यह है कि जब इसका जलाभिषेक किया जाता है, तो यह चमकता है और इसमें जलाभिषेक कर रहां भक्त का प्रतिबिंब भी देख सकता है.

wikimedia

 

मुख्य मंदिर के बगल में दानव और मानव को दर्शाती दो मूर्तियां स्थित हैं, जिनको द्वारपाल भी कहा जाता है. लोगों का मानना है कि ये मूर्तियां भीम और अर्जुन की हैं. द्वारपालों की इन मूर्तियों के लिए यह बात कही जाती है कि मृत व्यक्ति का शरीर अगर इनके पास रख दिया जाए, तो वह कुछ पलों के लिए जीवित हो जाता है.

wikimedia

 

topyaps

 

हमारे देश में कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जो हिन्दू धर्म के महाकाव्यों से जुड़े प्रसंगों से ताल्लुक़ रखती हैं. वैसे ही लाखामंडल भी देखने योग्य स्थान है. अगर आपको प्रकृति और इतिहास में रुचि है, तो एक बार यहां जाना तो बनता हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं