COVID-19 के मरीज़ों को Quarantine और लंगर की सुविधा देगा दिल्ली का ये गुरुद्वारा

J P Gupta

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब 512 हो गई है. इस मुश्किल दौर में अब समाज के अलग-अलग तबके मदद के हाथ आगे बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं में से है दिल्ली का एक गुरुद्वारा, जिसने कोरोना के मरीज़ों के इलाज के लिए क्वारंटीन केंद्र में तब्दील करने का प्रस्ताव दिया है. 

wikimedia

पीटीआई की एक ख़बर के मुताबिक, दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी(DSGMC) की ओर से कहा गया है कि मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे में निगरानी केंद्र बना सकते हैं. साथ ही गुरुद्वारे की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मंजिंदर सिरसा ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा है. 

thenews21

इसमें उन्होंने गुरुद्वारे के 20 कमरों को क्‍वारंटीन सुविधाओं के लिए देने का प्रस्‍ताव दिया है. DSGMC ने ये भी कहा है कि वो स्वास्थ्य कर्मियों, मरीज़ों और ज़रूरतमंदों को मुफ़्त लंगर भी उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही वो सरकार को तत्काल 10 लाख फू़ड के पैकेट भी देने को तैयार हैं.

egyptindependent

कोरोना के ख़िलाफ इस जंग में DSGMC ने जो सहयोग देने की पेशकश की उसकी जितनी सराहना की जाए कम है. 


Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं