दुनिया में दो तरह की महिलाएं होती हैं, एक तो वो जिन्हें सादगी में ही ख़ूबसूरती दिखती है, दूसरी वो जो बिना मेकअप घर से बाहर क़दम रखना, तो दूर सोशल मीडिया पर फ़ोटो तक अपलोड नहीं करती. कुछ महिलाओं को मेकअप करना इतना पसंद होता है कि वो समय-समय पर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकतीं. अब जब मेकअप की इतनी चर्चा हो रही है, तो एक बात कहनी पड़ेगी कि थोड़ा सा मेकअप महिलाओं की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देता है, लेकिन वहीं हर बार ये बात सच साबित हो ये भी ज़रुरी नहीं है.
अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो बता दें भाई एक मेकअप आर्टिस्ट ऐसी भी है, जिसने मेकअप के ज़रिए ख़ुद को इतना चेंज कर लिया कि पहचानना ही मुश्किल हो रहा है, पहचानना तो दूर की बात तस्वीरें देखने के बाद, शायद कई दिनों तक लिए आपको नींद ही न आए. दिल थाम कर बैठिए, तस्वीरें नीचे हैं.