एक बाप को अपने बेटे का नाम ‘Go’ से रखना था, लोगों ने ऐसे Suggestions दिए कि वो अपना नाम भूल गोया

Kundan Kumar

आजकल सभी समस्याओ का समाधान सोशल मीडिया पर मौजूद है. कुछ भी चाहिए, सोशल मीडिया पर जाइये. यहां तक कि लोग अपनी निजी समस्याओं के लिए भी सोशल मीडिया पर मशवरा लेते हैं. बहुत बार ऐसा होता है कि आपको अपने मन-मुताबिक समाधान मिल भी जाता है. लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया के सूरमा आपको ट्रोल कर देते हैं और आपके मज़े ले लेते हैं.

अब देखिए इन भाई साहब के साथ क्या हुआ. फे़सबुक पर Delhi Post नाम से एक ग्रुप है. इस ग्रुप के सदस्यों से आलोक सिंह नाम के शख़्स ने मदद मांगी. आलोक को अपने बेटे का नाम रखना था, बस एक शर्त थी-नाम का शुरुआती अक्षर ‘Go’ होना चाहिए. बिना देरी किए ग्रुप के लोगों ने जो नामों की बौछार की,इसके बाद आलोक दोबारा किसी चीज़ के लिए सोशल मीडिया से मदद नहीं मांगेंगे. 

लेकिन लोगों की क्रिएटिविटी की भी दाद देनी पड़ेगी

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

अगर कुछ मदद की दरकार है तो सोशल मीडिया वालों से अपने रिस्क पर पूछें. ये लोग मर्ज़ के मज़े ले लेते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं