पहाड़ पर प्रेमिका के लिए बनायी थीं उसने 6,000 सीढ़ियां, अब ये सीढ़ियां सुनाती हैं उस प्यार की दास्तां

Komal

कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं कि वक़्त के थपेड़े भी उन्हें नहीं मिटा पाते. आज हम आपको एक ऐसी ही प्रेम कहानी के बारे में बता रहे हैं. 2007 में Liu Guojiang की मौत हुई थी, उनकी पत्नी Xu Chaoqing, 2012 में दुनिया छोड़ गयीं, लेकिन आज भी उनकी प्रेम कहानी एक पहाड़ पर मौजूद है.

Xu की आख़िरी इच्छा थी कि उसे अपने पति के पास ही दफ़नाया जाये. दुनिया छोड़ते हुए भी उसके चेहरे पर मुस्कान थी, क्योंकि वो उस आदमी के पास हमेशा के लिए जा रही थी, जिससे वो प्यार करती थी, जिसके साथ उसने पांच दशक बिताये.

1956 में Xu ने अपने पहले पति को खो दिया था और गरीबी में चार बच्चों के साथ अकेली रह गयी थी. Liu उससे दस साल उम्र में छोटा था. पति की मौत के बाद वो उसकी मदद करने लगा और उसके बच्चों का भी ख्याल रखने लगा. उनके गांव वालों को उनके इस रिश्ते से ऐतराज़ होने लगा.

उनके बारे में लोग बातें करने लगे. एक दिन उन्होंने इस सब से दूर जाने का फ़ैसला कर लिया और भाग गए. उस वक़्त उन्हें समाज का बहुत विरोध झेलना पड़ा था. एक विधवा को नयी दुनिया बसाते देखना लोगों को रास नहीं आ रहा था.

उन्होंने एक पहाड़ पर गुफ़ा में अपनी छोटी सी दुनिया बसा ली. वहां कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन प्यार बहुत था.

Liu ने देखा कि उसकी पत्नी को फिसलन भरे पहाड़ पर चढ़ने में बहुत दिक्कत होती है. छेनी निकाल कर उसने धीरे-धीरे पहाड़ पर सीढ़ियां बनाना शरू कर दिया. वो जब तक ज़िन्दा रहा ये करता रहा.

50 सालों में वो एक भी दिन एक-दूसरे से जुदा नहीं रहे. दुनिया उनके बारे में नहीं जानती थी, जब तक 2001 में एक अभियान दल ने उन्हें खोजा नहीं.

इस जोड़े के कुल 7 बच्चे थे. 72 साल की उम्र में Liu ने अपनी बीवी की गोद में आख़िरी सांस ली. Xu के पहले पति की मौत होने से पहले से Liu उसे चाहता था. वो उसी के जैसे किसी इंसान के साथ ज़िन्दगी बिताना चाहता था. लेकिन उसने उसी औरत की गोद में आख़िरी सांस ली, जिसे वो चाहता था.

उसकी मौत के पांच साल बाद, 87 साल की उम्र में Xu भी इस दुनिया से रुख्सत हो गयी. आज भी पत्नी के लिए बनायी Liu की वो 6,000 सीढ़ियां उस जगह जाने वालों को इन दोनों की प्रेम कहानी सुनाया करती हैं. 

Source: Scoopwhoop

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं