एक और Alien Theory: साल 2048 से आया है एक Future Man और हमसे जल्द ही धरती छोड़ने को कह रहा है

Akanksha Thapliyal

एलियंस, UFO और धरती से इतर जीवन की संभावना ऐसे टॉपिक हैं, जिनमें बॉलीवुड की मसाला फ़िल्मों से ज़्यादा माल-मसाला है. कुछ दिनों पहले ऐसी ही एक ख़बर में 23 सितम्बर को दुनिया तबाह होने की बात कही गयी थी. इस पर ख़ूब बवाल मचा, बाद में ये दावा भी खोखला साबित हुआ. 

Satiitv

एक ऐसी ही और भविष्यवाणी फिर से सामने आयी है. ये भविष्यवाणी कम चेतावनी ज़्यादा है.

अमेरिका के स्टेट Wyoming में एक आदमी ने चेतावनी देते हुए कहा कि धरती पर भारी तत्व हमला कर सकते हैं और हमें जल्द से जल्द इसे छोड़ देना चाहिए. हैरानी की बात इस चेतावनी में नहीं, इस आदमी दूसरे दावे में थी, जिसमें उसने कहा कि वो भविष्य से आया है. उसका कहना था कि वो 2048 से आया है और क़ायदे से उसे टाइम ट्रैवल करते हुए 2018 में जाना चाहिए था, लेकिन वो 2017 में पहुंच गया.

Proof of Alien

Bryant Johnson को Wyoming की पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ा था. उससे ढंग से बोला नहीं जा रहा था, उसका कहना था कि उसे एलियंस ने शराब दी है, ताकि वो टाइम ट्रैवल कर सके. वो कह रहा था कि अगले साल एलियंस आ जाएंगे, हमें ये जगह (पृथ्वी) छोड़ कर जल्द से जल्द निकल जाना चाहिए.

उसे फ़िलहाल Wyoming के County Detention Center में रखा गया है.

भले ही ये इंसान ये बात नशे की वजह से बोल रहा है, पर ऐसे दावे रोमांच ज़रूर पैदा करते हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं