Facebook Likes के लिए बच्चे को 15वीं मंज़िल से लटका दिया. अब 2 साल के लिए जेल में रहेंगे, बिना Fb के

Pratyush

किसी भी नशे की तरह है सोशल मीडिया का नशा. ये आपको शारीरिक रूप से तो नहीं, लेकिन मानसिक रूप से हानि पहुंचाता है. फ़ेसबुक को बार-बार टटोलने के लिए आप परेशान रहते हैं. आप ज़्यादा से ज़्यादा Likes और Comments के लिए एक से एक हथकंडे अपनाते हैं.

बीते दिनों Algeria के एक आदमी को इसी नशे की वजह से गिरफ़्तार कर लिया गया. इस आदमी ने एक बच्चे को ऊंचाई से लटकाते हुए फ़ोटो फ़ेसबुक पर डाली और साथ में लिखा ‘1,000 Likes or I will drop him’ यानि 1000 Likes दो, नहीं तो बच्चे को नीचे फ़ेंक देंगे.

इस फ़ोटो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग भड़क गए और पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस तुरंत हरकत में आई और आदमी को गिरफ़्तार कर लिया गया. पुलिस ने आदमी को बच्चे की सुरक्षा ख़तरे में डालने के जुर्म में गिरफ़्तार किया और उसे दो साल की जेल हो गई.

Source- Darkroom Representational Image

Al Arabiya के अुनसार, इस बच्चे को 15वीं मंज़िल से लटकाया गया था. उस आदमी ने इस बात से साफ़ इंकार ​कर दिया कि उसने बच्चे को ख़तरे में डाला. उसने कहा कि सोशल मीडिया पर फ़ोटो को Edit कर के शेयर किया जा रहा है. असल में बालकनी में सुरक्षा के लिहाज़ से जाली लगी थी. इस बच्चे के पिता ने भी कोर्ट से सज़ा माफ़ करने की मांग की, ये कहते हुए कि वो सिर्फ़ खेल-खेल में किया गया था. जज ने ये कहते हुए दो साल की सज़ा सुना दी कि तस्वीर बिल्कुल साफ़ है और बच्चा ख़तरे में था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं