भिखारी के रूप में बैठा ये शख़्स कौन है, जो लोगों से पैसे मांग नहीं रहा, बल्कि 100 डॉलर दे रहा है?

Akanksha Tiwari

अब तक आपने सड़क किनारे बैठे भिखारी को भीख मांगते हुए देखा होगा, लेकिन मेलबर्न में एक भिखारी मांगने के बजाए लोगों को पैसे बांट रहा है. मेलबर्न स्ट्रीट बैठे इस बिखारी के पास 100 डॉलर हैं. इस भिखारी ने कार्ड बोर्ड पर लिख रहा है कि ‘मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए, अगर आपको कुछ चाहिए, तो आप बिना संकोच ले सकते हैं.’

दरअसल, ये एक सोशल एक्सपेरीमेंट है. चेहरे पर दाढ़ी-मूछ और आंखों में काला चश्मा लगाए, Swanston स्ट्रीट पर बैठा ये शख़्स कोई और नहीं बल्कि Musician, Martin Green है.

ये सोशल एक्सपेरीमेंट आस्ट्रेलियन बैंड Damn The Maps ने कंडट किया था. Martin Green ने बताया, ‘ये एक्सपेरीमेंट लगभग ढाई घंटे तक चला था. करीब 10,000 लोगों ने उनसे संपर्क किया. इस दौरान कुछ लोगों ने मुझे पैसे भी दिए, उन्हें लगा कि मैं पैसे देने के बजाए, उनसे पैसे मांग रहा हूं.’

Martin ने बताया, ‘पैसे उठाने वाले 11 में से 8 लोग ऐसे थे, जो बेघर थे. वहीं कई लोगों ने Martin से उनका हाल-चाल भी पूछा. एक यंग लड़की ने Martin को कॉफ़ी भी ऑफ़र की. ढाई घंटे में 99 डॉलर उठ चुके थे. किसी ने भी 10 डॉलर से अधिक की रकम नहीं ली, सिवाए आख़री शख़्स के.

Video Source : damnthemaps

Martin Green हर साल Homeless Drive चलाते हैं, जिसके ज़रिए वो गरीबों की मदद करते हैं. इसे देखकर एक ही बात कही जा सकती है कि शुक्र है ख़ुदा का कि आज भी दुनिया में इंसानियत ज़िंदा है.

Source : dailymai

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं