20 साल से ये बेटा रोज़ अपनी मां के लिए बन रहा है लड़की, इसकी वजह जान आपकी आंखें नम हो जाएंगी

Jayant

मां एक ऐसा शब्द है, जो बच्चा अपनी ज़ुबान से सबसे पहले लेता है. ये रिश्ता शायद दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है. जिस तरह से एक मां अपने बच्चे की परेशानी नहीं बर्दाशत कर पाती, कुछ उसी तरह बच्चा भी अपनी मां को दुखी नहीं देख सकता और इसी बात का प्रमाण हैं चीन का रहने वाला Bloke.

Bloke की उम्र 50 साल की है. इस उम्र में भी वो मां की खुशी के लिए अपनी मरी हुई बहन के कपड़े पहन कर उन्हें खुशी देना चाहता है. ये काम वो पिछले 20 साल से कर रहा है.

करीब 20 साल पहले उसकी बहन की मृत्यु हो गई थी. Bloke की मां इस हादसे को बर्दाशत नहीं कर पाई और उन्हें गहरा सदमा लगा. Bloke को समझ आ गया था कि उनकी मां की खुशी उनकी बेटी को देखने में है. तब से Bloke हर रोज़ अपनी बहन के कपड़े पहन कर मां के साथ बाज़ार आते हैं.

उनकी मां को लगता है कि उनकी बेटी उनके साथ है और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आती है. 20 साल से सिर्फ़ इसी हंसी को बरकरार रखने के लिए Bloke हर रोज़ इस काम को करते हैं.

Bloke एक शानदार बेटे हैं. वो सीख हैं हर उस बच्चे के लिए, जो अपने माता-पिता को किसी बोझ से कम नहीं समझते.

Image Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं