एक प्यारे डॉग को भटका हुआ समझ उसकी मदद करने पहुंचा ये आदमी, उसका टैग पढ़ कर हुआ हैरान

Komal

जब Tyler Wilson ने एक प्यारे डॉग को Kentucky में अपने घर के पास घूमते देखा, तो उन्हें लगा कि वो गुम हो गया है और भटकते हुए वहां तक पहुंच गया है. उन्होंने उसकी मदद करने की सोची और उसके पास गए.

 उन्होंने देखा कि उसके गले में एक टैग लटका हुआ है, ये देख कर उन्हें राहत मिली. दरअसल, ये कुत्ता भटका नहीं था. माजरा कुछ और ही था.

 

कुत्ते के गले में लटके टैग पर लिखा था “मैं गुम नहीं हुआ हूं, मेरा नाम Dew है और मुझे घूमना पसंद है. मुझे घर जाने को कहो.”

 इसके बाद वो Dew के साथ खेले और उसे हग किया. उन्हें वो बहुत ही क्यूट लगा. दोनों ने साथ वक़्त बिताया.

 उसके साथ घूमते हुए उन्हें पता चला कि आस-पास के इलाके में वो काफ़ी पॉपुलर है, लोग उसे पहचानते हैं. वो घूमने-फिरने के बाद हर शाम अपने घर पहुंच जाता है.

 वो फार्म पर एक परिवार के साथ रहता है. वो लोग बताते हैं कि Dew को नए दोस्त बनाना बेहद पसंद है, इसलिए वो घूमता रहता है.

 

 परिवार ने उसे सुरक्षा के लिए GPS ट्रैकर पहना रखा है. वो चाहते हैं कि Dew अपने मन की ज़िन्दगी जिये और बंधा हुआ महसूस न करे. वो प्यार बांटते हुए घूमता रहता है और इसी तरह खुश रहता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं