100 गुब्बारों और एक कुर्सी के सहारे 8000 फ़ीट पर जा पहुंचा ये इंसान, ये है असल ख़तरों का खिलाड़ी

Sanchita Pathak

दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जिनपर कुछ अलग कर गुज़रने का जज़्बा होता है. उन पर इस दुनिया में अपनी छाप छोड़ जाने की सनक सवार होती है. ख़तरों से खेलने में ऐसे लोगों को बहुत मज़ा आता है. Adventure Trips के समय ये ख़ुद की परवाह नहीं करते, बस आगे बढ़ते जाते हैं. बहुत कम लोगों में ऐसी बेफ़िक्री होती है.

38 वर्षीय Tom Morgan ऐसे ही लोगों में शुमार हैं. इन महाशय ने एक Camping Chair को 100 Helium गुब्बारों से बांधा और फिर हवा में उड़ गए. पढ़कर अजीब लगा हो तो तस्वीरें देखकर इस बात की पुष्टि कर लें.

Tom ने बताया,

इतने ऊपर से नीचे धरती का नज़ारा किसी जादू से कम नहीं था. लेकिन ये Experiment व्यावसायिक तौर पर शायद सफ़ल ना हो.

इस Experiment में आई दिक्कतों के बारे में बताते हुए Tom ने कहा,

सबसे बड़ी दिक्कत थी सही मौसम. गुब्बारे के फूटने को रोकना भी एक चुनौती थी. लेकिन जो नज़ारा मैंने देखा वो इन दिक्कतों के सामने कुछ भी नहीं.

उड़ान से पहले Tom और उनके दोस्तों को दो दिन सिर्फ़ गुब्बारों में Helium भरने में लगे.

इस Stunt को League of Adventurists ने Organise किया था. इससे पहले ऐसा ही एक Experiement 2008 में भी किया गया था जिसमें हवा में उड़ने वाले की मौत हो गई थी.

इससे पहले भी Tom और उनके दोस्तों ने 3 बार इसी तरह से उड़ने की कोशिश की थी पर वे नाक़ामयाब रहे थे.

Tom ने एक किताब में Gas Ballon Racing के बारे में पढ़ा था और वहीं से उन्हें इस तरह का कुछ करने की प्रेरणा मिली थी. Tom अपने चेयर पर बैठे-बैठे गुब्बारों के सहारे लगभग 2.5 घंटे तक उड़े.

सोचिये अगर इस दौरान कोई चिड़िया ही आकर चोंच मार जाती या गुब्बारे फूट जाते तो? इसलिए हम आपको ऐसा कुछ ना करने की ही हिदायत देंगे.

Source- Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका