ये व्यक्ति अपने कुत्तों से इतना प्यार करता है कि अपने पैर खोने के बाद उनसे मैचिंग के पैर लगवा लिए

Smita Singh

Newcastle में रहने वाले 60 साल के Gordon को टाइप-1 डायबिटीज और वैस्कुलर प्रॉब्लम है. 2006 में डॉक्टर्स को उनका घुटने से नीचे का बायां पैर काटकर अलग करना पड़ा. अगले चार साल बाद सर्जन ने उनका दाहिना पैर भी हटा दिया. लेकिन Gordon को अपने दो डॉगीज़ के साथ घूमना और मस्ती करना काफी पसंद है. वो फिट रहना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने पिछले साल दो प्रोस्थेटिक पैरों का ऑर्डर दे डाला, जो कि उनके कुत्तों से मैच करते हुए हैं, यानि ब्लैक एंड व्हाइट.

क्योंकि वो अपने कुत्तों की तरह ही दिखना चाहते थे. उनके पैरों को देखकर लोग काफी प्रशंसा भी करते हैं.

Gordon कहते हैं कि ‘मुझे नए पैरों की ज़रुरत थी और मैं पैटर्न वाले पैर भी चुन सकता था. इसलिए मैंने ऐसा पैटर्न लिया, जिससे अपने कुत्तों के साथ मैच कर सकूं. मुझे कुत्तों की Dalmatians नस्ल काफी पसंद है और हमारे दो कुत्ते बहुत ही अनुशासित और प्यारे हैं. वे बहुत ही अच्छे डॉगीज़ हैं. इसलिए मैं उनके जैसा ही नज़र आना चाहता था. लोग जब भी मुझे देखते हैं, तो उन्हें दोबारा मुड़कर ध्यान से देखना ही पड़ता है. कई बार वे कहते हैं मेरे पैर बहुत ही अच्छे हैं.’

Gordon को 17 साल की उम्र में डायबिटीज़ होने का पता चला था. इसके बाद उन्हें सर्कुलेशन सम्बन्धी प्रॉब्लम हुई.

वो अपनी पार्टनर लिंडा के साथ रॉक क्लाइम्बिंग, स्क्यूबा डाइविंग करने के शौक़ीन हैं, जिससे वे 10 साल पूर्व मिले थे. 

वो कहते हैं कि ‘लिंडा और मैं आउटडोर गेम्स को काफी पसंद करते हैं.’

खैर, इसे ही शायद जीने का नज़रिया कहते हैं, जो ज़िन्दगी में कुछ खोने का एहसास नहीं होने देता. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं