अपने यहां वरमाला पहनाई जाती है, लेकिन इस शादी में फ़िरंगी भैय्या ने भाभी को सर्पमाला पहना दी!

Akanksha Thapliyal

आपने अपने यहां शादियों में दूल्हे को दुल्हन के गले में वरमाला डालते हुए देखा होगा, लेकिन एक फ़िरंग भाई ने अपनी शादी की पार्टी में अपनी ब्राइड को सर्पमाला पहना दी.

Bollywoodshadis.com

भाई का नाम Sonny Brahma है और इसकी शादी Jazz से होने जा रही थी. Sonny ने अपनी होने वाली पत्नी के लिए Zoo Animal थीम पार्टी रखी थी. उसने मेन फंक्शन अपने सी-साइड रिसोर्ट के पास रखा था, जहां से लोगों को बोट में आगे की डेस्टिनेशन तक जाना था.

Jazz जैसे ही अपनी प्यारी वाइट ड्रेस पहन कर बोट में चढ़ी, Sonny ने उसके गले में कई टन भारी सांप डलवा दिया और उसे कहा कि वो इसे पहन कर रखे. अपने गले में इतना मोटा सांप देख कर Jazz डर गयी और थोड़ी देर में ही उसका रोना छूट गया.

अपनी इस अतरंगी वेडिंग पार्टी के लिए Sonny ने पूरे 1 करोड़ रुपये ख़र्च कर दिए.

कमाल है भाई, दुनिया में नमूनों की कमी नहीं है!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं