हारकर जीतने वाला बाज़ीगर है, तो मर कर ज़िन्दा होने वाला क्या? मरने के बाद ज़िन्दा लौटा ये शख़्स

Sanchita Pathak

इस दुनिया में कब, कहां और क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. कहीं रेगिस्तान में बर्फ़बारी हो जाती है, तो कहीं पानी में आग लग जाती है (हां ये जलवायु परिवर्तन का नतीजा है) और कहीं दफ़नाए गए इंसान वापस लौट आते हैं.

केरल के एक परिवार के पैरों तले तब ज़मीन ख़िसक गई जब उनके परिवार का एक सदस्य दफ़नाने के बाद ज़िन्दा हो गया.

48 वर्षी साजी 3 सितंबर को घर से निकला और उस दिन के बाद से उसने अपने परिवारवालों से कोई बात नहीं की. उसकी मां और छोटे भाई ने बैराक्कुप्पा में पाए गए एक मृत देह की ग़लत शिनाख़्त की.

HT

परिवारवालों ने रीति-रिवाज़ों के हिसाब से उस मृत देह का अंतिम संस्कार भी कर दिया.

साजी ने कहा,

मेरा भाई, सुनील मुझे कन्नुर के पानामाराम बस स्टैंड पर देखकर चौंक गया. तब मुझे पता चला की परिवारवालों ने मुझे मरा समझ लिया था.

साजी कन्नुर में ही मज़दूरी कर रहा था और परिवार से बातचीत नहीं कर पाया था.

TOI

साजी के भाई जीनेश ने कहा,

उस लाश का चेहरा पूरी तरह बिगड़ चुका था. उस पर एक सर्जरी का निशान था और साजी के भी पैरा का ऑपरेशन हुआ था. उसके कपड़े और चप्पल भी साजी से मिलते-जुलते थे. कुछ लोगों ने हमसे कहा भी था कि उन्होंने साजी को बैराक्कुप्पा जंगल के आस-पास देखा था.

जिस गिरिजाघर की ज़मीन पर उस लाश को रीति-रिवाज़ के साथ दफ़नाया गया था, वहां के अधिकारियों उस लाश को हटाने की मांग कर रहे हैं.

अजब धरती के गज़ब क़िस्से!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं