700 साल पुरानी गुफ़ा को इस आदमी ने बनाया एक Mindblowing घर

Ishan

1999 में Angelo Mastropietro ने तूफ़ान से बचने के लिए एक गुफ़ा में शरण ली थी. शायद उस समय उन्हें नहीं पता था कि 10 साल बाद, इस 700 साल पुरानी गुफ़ा में वो अपने सपनों का आशियाना बनाएंगे.

 

एक ऑक्शन के दौरान बिकी इस गुफ़ा में अपना घर बनाने के लिए Angelo को 1,000 घंटे खर्च करने पड़े. पत्थरों को काट कर, गुफ़ा के अंदर खुदाई कर के उन्होंने ऐसा extraordinary आर्किटेक्चर खड़ा कर दिया, जिसकी तुलना नहीं की जा सकती.

 

 

Angelo ने अपने हाथों से इस गुफ़ा से करीब 80 टन का मलबा हटाया.

 

 

पानी के लिए भी उन्होंने नए पाइप्स लगाए हैं.

 

इस गुफ़ा का रेनोवेशन अब ख़त्म हो गया है और आप 288 डॉलर में इसे रात के लिए किराए पर भी ले सकते हैं. क्या आईडिया है बॉस!

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका