जब इंटरनेट पर पत्नी को मोटापे के लिए ट्रोल किया गया, तो पति ने जवाब देते हुए दिया ये मैसेज

Akanksha Tiwari

आज कल सही खान-पान न होने की वजह से लोग मोटापे की समस्या से ग्रस्त रहते हैं. बढ़ता वज़न आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन उसे लेकर शर्मिंदा होना बिल्कुल भी सही नहीं है. इसका मतलब ये है कि न ही हमें मोटापे पर शर्म आनी चाहिए और न ही दूसरों का मज़ाक उड़ाना चाहिए. इस बात को विस्तार से समझने के लिए आपको केरल की ये स्टोरी जाननी बेहद ज़रूरी है.

हाल ही में केरल की लोकप्रिय Vlogger, Shweta Bhaktan को लोगों ने सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया. यहां मुद्दा उनका मोटापा था, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें शर्मिंदा महसूस कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी. ऐसे में Shweta के पति Sujith Bhaktan ने कदम आगे बढ़ाते हुए, ट्रोलर्स को करारा जवाब देने की ठानी. साथ ही फ़ेसबकु पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.

Sujith कहते हैं कि ‘आपके पतले या मोटे होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. हर चीज़ को ख़ूबसूरत नज़रिये से देखिये और मन को शांत बनाए रखिये. इसके आगे वो कहते हैं कि असली सुंदरता हमारे अंदर होती है, मोटा या पतला होने से नहीं.’

वहीं Shweta का मानना है कि उन्हें लोगों की प्रतिक्रियाओं से कोई फ़र्क नहीं पड़ता, लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि दूसरों को उनके रंग-रूप से जज करना ठीक नहीं है.

Source : Facebook

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं