अनजान औरत की जान बचाने के लिए युवक ने 500km की यात्रा कर रक्तदान किया, ब्लड ग्रुप था एकदम रेयर

Kundan Kumar

दुनिया में कुछ लोग होते हैं, जो किसी और की मदद के लिए सामान्य हदों को पार कर जाते हैं. ओडिशा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. 

Trend Hub

बेहरमपुर के MKCG Medical College And Hospital में सबीता भर्ती थीं. ऑपरेशन की मदद से उसने एक बेटी को जन्म दिया था. ऑपरेशन के दौरान काफ़ी ख़ून निकल गया था, उसकी हालात नाज़ुक थी. 

डॉक्टरों ने रक्तदान करने के लिए लोगों को ढूंढना शुरू कर दिया था लेकिन कोई मिल नहीं रहा था. बबीता का ब्लड ग्रुप ‘Bombay A+ve’ ये भारत में सिर्फ़ 2,50,000 लोगों के शरीर में पाया जाता है. 

India Times

WhatsApp ग्रुप पर भी मैसेज भेज कर दूर-दूर तक इस बात को पहुंचाई गई. 500 किलोमिटर दूर एक शख़्स मिला जिसकी रगों में ‘Bombay A+ve’ ख़ून दौड़ रहा था. मसला ये था कि उतनी दूर से ख़ून आए कैसे! 

India Times

राउरकेला से Dillip Barik रक्तदान करने के लिए ख़ुद ही चल पड़े. Bhubaneswar में स्थीत Blood Donation Group ने उनकी मदद की, जिससे सबिता की जान बचाई जा सकी. Dillip सिर्फ़ रक्तदान करने के लिए 500 किलोमिटर की यात्रा की थी. 

जब से Dillip Barik को अपने अनोखे ब्लड ग्रुप के बारे में पता चला है, वो चार बार रक्तदान कर चुके हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं