चले थे गर्लफ्रेंड को हवा में शादी के लिए प्रपोज़ करने, प्राइवेट जेट में बैठे और रिंग देते ही कर दी उल्टी

Komal

गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए लोग क्या नहीं करते. जब बात हो, शादी के लिए उसे मानने की, तब तो पैसा भी पानी की तरह बहा दिया जाता है. कोई डायमंड रिंग के साथ प्रपोज़ करता है, तो कोई महंगे तौफ़ों के साथ. इस आदमी ने भी अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज़ करने का अनोखा तरीका चुना.

उसने ज़मीन पर बड़ा-बड़ा ‘Marry Me’ लिखवाया और प्राइवेट जेट में अपनी गर्लफ्रेंड को आसमान से ये नज़ारा दिखाने ले गया. ये घटना Reedley, कैलिफ़ोर्निया की है. Darrell Hamilton नाम के इस आदमी ने अपने बैग से एक रिंग निकाली और आगे जो हुआ, वो बिलकुल वैसा नहीं था जैसा उसने सोचा था.

महाशय ने इसके बाद खूब उल्टी की. गर्लफ्रेड Rheanna Lopez ने भी नहीं सोचा होगा कि उसे शादी का प्रस्ताव उलटी के साथ मिलेगा. हालांकि, इसके बाद भी उसने ‘हां’ कह दिया.

वीडियो में देखें ये अनोखा प्रपोज़ल:

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं