मिलिए Pat Singh Cheung से, जिसने गुरु के लंगर से प्रभावित हो कर सिख धर्म अपना लिया

Akanksha Thapliyal

सिख धर्म भले ही दुनिया के नए धर्मों में से एक है, लेकिन इसकी जड़ें भारत सहित कई देशों में बेहद मज़बूत हैं. अपनी कारसेवा और लंगरों के लिए सिख दुनिया भर में जाने जाते हैं. किसी भी आपदा या क्राइसिस में आने वाली सबसे पहली मदद यहीं से होती है. यही वजह से कि दुनिया सिख धर्म और इसके अनुयायियों को इज़्ज़त देती है. 

इस धर्म की सेवाभक्ति से प्रभावित हो कर Hong Kong के एक व्यक्ति ने इसे अपना लिया. 

ये हैं पैट सिंह चेउंग. ये दुनिया के कुछ नॉन-इंडियंस में से हैं, जिन्होंने सिख धर्म को अपनाया है. 

चेउंग कनाडा के वैंकुवर (चाइनाटाउन) में रहते हैं. सिख धर्म से उनका पहला परिचय कुछ समय पहले हुआ था, जब उन्होंने एक कम्युनिटी सेंटर के बाहर लाइन देखी. चेउंग जब इस बारे में पता करने गए, तो उन्हें एक दस्ताना दिया गया और खाना बांटने को कहा गया. 

उस दिन से चेउंग इस धर्म से जुड़ गए और इसे अपना लिया. चेउंग एक Practising सिख हैं. वो पेशे से एक फ़ोटोग्राफ़र और एक मैराथॉन रनर भी हैं. सिख धर्म के अनुसार, वो सुबह 3:30 बजे अमृत बेला में उठते हैं. 

चेउंग, गुरु नानक फ्री किचन के सदस्य हैं, जो हर संडे फ़्री किचन लगाते हैं. चेउंग ने Cantonese (चीनी भाषा) में 3 फ़ैक्ट्स अबाउट सिखी लिख कर दुनिया भर में सिख धर्म से जुड़ी बातों को फ़ैलाने का काम भी किया है. 

All Images Sourced From Pat’s Facebook Profile 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं