हाथ भी नहीं, किस्मत भी साथ नहीं, फ़िर भी इस शख़्स ने लाखों किताबें लिख डालीं

Bikram Singh

“आदमी वो नहीं, हालात बदल दे जिनको, आदमी वो है, जो हालात बदल देते हैं!” इस बात को चरितार्थ किया है पंजाब के 69 वर्षीय पूर्ण चंद परदेसी ने. महज 12 साल की उम्र में ही अपने दोनों हाथ गंवा चुके पंजाब का यह बेटा, होशियारपुर जिले के बजवाड़ा गांव के रहने वाले हैं. उनके भले ही हाथ न हों, लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमज़ोरी नहीं माना, बल्कि जीवन के इस कठोर सत्य को चुनौती मान कर संघर्ष करते रहे. परिजनों और लोगों के लाख समझाने के बावजूद परदेसी ने आर्टीफिशियल हाथ नहीं लगाए. बल्कि हाथों में चमड़े की छोटी सी बैल्ट लगा कर उसके बीच कलम फंसा कर लिखना शुरू कर दिया. और लिखते-लिखते, लाखों किताबें लिख डालीं. हम आपको इसी शख़्स से मिलवाने जा रहे हैं जिनके बारे में जान कर आप भी गौरान्वित महसूस करेंगे.

1. 1970 में द्वितीय श्रेणी में मैट्रिक पास किया और होशियारपुर के साधु आश्रम में बतौर प्रूफ़ रीडर करियर की शुरूआत की

2. 1976 में देश के तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने पूर्ण चंद को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया

 3. पूर्ण चंद परदेसी की पंजाबी के अलावा हिंदी, संस्कृत और अंग्रेज़ी पर अच्छी पकड़ है.

 4. 2005 में रिटायरमैंट के बाद भी संस्थान अभी भी उनकी सेवाएं ले रहा है.

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो प्रकृति के प्रहार को अपनी ज़िंदगी नहीं मान लेते हैं. वो इसे एक चुनौती की तरह लेते हैं, उनसे लड़ते हैं और आगे बढ़ कर देश और दुनिया में अपनी एक पहचान बनाते हैं. आप इस आर्टिकल को पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका