What An Idea Sir जी! बच्ची के गले में फंसे चुंबक को और बड़े चुंबक से निकाला डॉक्टर्स ने

J P Gupta

छोटे बच्चों को नई-नई शरारतें करते हुए देखने में बड़ा मज़ा आता है. मगर कभी-कभी ये शरारतें बच्चे और उनके पेरेंट्स के लिए मुसीबत का सबब भी बन जाती हैं. मैंगलोर की एक 9 साल की बच्ची के साथ भी ऐसा ही हुआ, मैगनेट से खेलते-खेलते वो अचानक उसे निगल गई. ये चुंबक उसकी सांस की नली में अटक गया.

ali

बच्ची के पेरेंट्स उसे तुरंत पास के KMC हॉस्पिटल में ले गए. यहां डॉक्टर्स ने उसका एक्स-रे किया, इसे देखने के बाद उनके भी पसीने छूट गए. दरअसल, चुंबक खिसकर उसके फेफड़े तक पहुंचने वाला था. Pediatric Surgeon डॉ.जयतीर्थ जोशी ने उसे तुरंत ऑपरेशन थिएटर में लाने को कहा. 

यहां उन्होंने Bronchoscope की मदद से उसकी जांच की. इसे देखने के बाद उन्होंने पाया कि ऑपरेशन कर चुंबक निकालना बहुत ही मुश्किल होगा और इससे लड़की की जान को भी ख़तरा हो सकता है. वहीं Anaesthesiologist डॉ. सुनील ने बताया कि अगर हम इतनी बड़ी वस्तु को ऑपरेशन से निकालने की कोशिश करते हैं, तब बच्ची को बेहोशी की हालत में सांस लेने में दिक्कत होगी और विंड पाइप को नुकसान पहुंचेगा.

jansatta

डॉक्टर्स की टीम ने वैकल्पिक रास्ता अपनाते हुए, इस चुंबक को दूसरे बड़े चुंबक से बाहर निकालने का प्लान बनाया. इसके बाद एक स्ट्रांग मैगनेट और Bronchoscope की मदद से उसे बाहर निकाला गया.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं