कम पगार के साथ सामाजिक शर्म और जानलेवा बीमारियां मुफ़्त में मिलती हैं देश में मैला ढोने वालों को

Syed Nabeel Hasan

सरकारी हो या प्राइवेट, एक अच्छी जॉब, एक सुरक्षित करियर और ठीक-ठाक सैलरी. अगर ये सब आपके पास है और आप एक इज़्ज़तदार ज़िन्दगी जी रहे हैं, तो समझिये आप बहुत ख़ुशक़िस्मत हैं.

क्योंकि आज़ादी के इतने सालों बाद भी इस देश में कई ऐसे लोग हैं, जो आज भी मैला ढोने (मैन्युअल स्कैवेंजर्स) का काम करते हैं. सोच कर देखिये, एक ऐसा जीवन जहां बिना किसी सुरक्षा उपकरण के आपको बदबूदार गंदे नालों और सीवर में उतर कर अपने हाथों से कूड़ा साफ़ करना पड़े. इसकी कल्पना करना ही डरावना है लेकिन ये भारत के लाखों लोगों की सच्चाई है. 

मैला ढोने वाले मजबूर सफ़ाई कर्मचारियों को एक नहीं, कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है


स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
दिन-रात काम कर रहे इन कर्मचारियों को हाइड्रोजन डाइसल्फ़ाइड, अमोनिया और मीथेन जैसे हानिकारक गैसों में सांस लेनी पड़ती है. ये न सिर्फ़ फेफड़ों को बर्बाद करती हैं बल्कि मौत की वजह भी बन जाती हैं. साथ ही इन सीवरों में मौजूद चूहे कई ख़तरनाक बीमारियों से संक्रमित हो सकते हैं.


सामाजिक भेदभाव और शारीरिक हिंसा
अब चाहे इसे पुरानी सोच का नाम दिया जाए, या फिर ख़ुद को बीमारियों से बचाने का उपाए, पर अकसर मैला ढोने वालों को लोग ओछी नज़र से देखती है. ऐसा बर्ताव इनके परिवार और बच्चों को भी झेलना पड़ता है. उन्हें कई बार शारीरिक हिंसा का भी सामना करना पड़ जाता है. लोग उन्हें अनपढ़ और आलसी मानते हैं, जो कोई और नौकरी करने के लायक़ नहीं.


बेहद कम मेहनताना 
समाज के अत्याचारों के अलावा इन मैला ढोने वाले मज़दूरों पर पैसे की भी मार पड़ती है. न्यूनतम मज़दूरी तो दूर की बात, उन्हें कोई ख़ास पगार भी नहीं मिलती है.


इसके लिए अभी तक क्या काम हुआ है
सरकार द्वारा तो 1993 में मैनुअल स्कैवेंजिंग को गैरक़ानूनी घोषित कर दिया गया था. फिर साल 2013 में संशोधन कर इसमें सूखे शौचालयों के अलावा सीवर और सेप्टिक टैंक की सफ़ाई भी शामिल करी गयी पर दो दशकों से प्रभावी होने के बावजूद, ये काम आज भी जारी है. न ही किसी को इन मामलों में सज़ा सुनाई गयी है.

वहीं इन कर्मचारियों से सहानुभूति रखने वाले लोगों ने कई बार इनके हक़ के लिए आवाज़ उठायी है. कई निजी कंपनियों और युवा एंट्रेप्रेन्योर्स ने ऐसे उपकरण भी बनाये हैं, जो इन मज़दूरों की सुरक्षा के काम आएंगे या इनकी जगह काम भी कर सकते हैं लेकिन ये सब अभी शुरुआती स्टेज पर ही हैं.

अगर आज सबसे पहले किसी चीज़ की आवश्यकता है तो वो है जानकारी. सिर्फ़ सरकारी स्तर पर ही नहीं, बल्कि गली-मोहल्ले से ले कर हर घर में मौजूद इंसान को मालूम होना चाहिए कि ये कितना बड़ा मुद्दा है. आख़िर कब तक हम अपने आस-पास स्वच्छता से जुड़े मुद्दे, मैला ढोने वालों की समस्याओं, सेप्टिक टैंक और सीवर से फैलती गन्दगी और बीमारियों जैसे गंभीर मुद्दों को यूं ही सहते रहेंगे.

इस समस्या से जुड़ी बहस को आगे बढ़ाने और जन-जन तक पहुंचाने के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फ़ॉउंडेशन, बीबीसी मीडिया एक्शन और वायाकॉम18 ने टीवी जैसे मंच को चुना और यहीं से शुरू हुई ‘नवरंगी रे!’ की कहानी.

रिश्ते चैनल पर आने वाले पहला ओरिजिनल शो ‘नवरंगी रे!’ की कहानी इसी सामाजिक समस्या पर आधारित है. देखिये कैसे मोहल्ले में रहने वाले एक स्ट्रगलिंग TV पत्रकार को एहसास होता है कि बदलाव लाना बहुत ज़रूरी है और शुरुआत अपने ही घर से होगी. ऐसी कहानियों से उम्मीद है कि न सिर्फ़ इन सफ़ाई कर्मचारियों की दशा बदलेगी, बल्कि इनकी ओर समाज का दृष्टिकोण भी.


आप भी देखिये ‘नवरंगी रे!’ हर शनिवार-रविवार रात नौ बजे रिश्ते चैनल पर और किसी भी समय Voot पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं