हाथ पकड़कर मैराथॉन ख़त्म कर रहे दो अंजान लोगों की कहानी में इंसानियत और प्यार, दोनों थे

Sanchita Pathak

अक़सर कई तस्वीरें दिन बना देती हैं. कुछ ख़बरें देखकर दिल को सुकून मिलता है, यक़ीन और मज़बूत हो जाता है कि दुनिया में अच्छाई बाक़ी है.


 कैलिफ़ॉर्निया के Pittsburg से ऐसी ही एक तस्वीर आई है.

LADbible के मुताबिक, 5 मई को Pittsburg में मैराथॉन का आयोजन किया गया. मैराथॉन शुरू होने से पहले Laura Mazur और Jessica Robertson एक दूसरे को पहचानते नहीं थे पर मैराथॉन में वो आख़िरी दो प्रतिभागी बचे और दोनों में एक अनजाना रिश्ता बन गया. दोनों ने ही मैराथॉन की Finishing Line हाथ पकड़कर पार की.


Laura का ये 12वां मैराथॉन था और Jessica अपने पहले मैराथॉन में दोड़ रही थीं. दोनों ने 7 घंटे 22 मिनट में मैराथॉन पूरी की.

उसने कहा मैं तुमसे वादा करती हूं मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊंगी, अगर तुम मुझे छोड़कर नहीं जाओ. चाहे कुछ भी हो हम साथ में लाइन क्रॉस करेंगे. 

-Jessica Robertson

Jessica ने आगे कहा, 

Laura के साथ मैराथॉन ख़त्म करना एक अलग अनुभव था. इससे मुझे एहसास हुआ कि मैं जितना सोचती हूं उससे कहीं ज़्यादा Strong हूं और दोस्तों और परिवार का साथ हो तो मैं कुछ भी कर सकती हूं. 

-Jessica Robertson

मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया. मैं किसी भी समय तुम्हारा हाथ थामूंगी. 

-Laura Mazur

ये ख़ूबसूरत तस्वीर Daniel Heckert ने खींची.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं