Philippines में भूकम्प के बाद समुद्र से बाहर आया सफ़ेद बालों वाला अनोखा Monster जीव

Nagesh

समुद्र के नीचे एक अलग ही दुनिया बसी हुई है, जिसके बारे में जानने के लिए लोग न जाने कितने प्रयास करते नज़र आते हैं. जहां कोई ख़ास यंत्र लेकर समुद्र की गहराइयों तक पहुंच जाता है, तो वहीं कोई किसी पनडुब्बी में कैमरा लगाकर समुद्र के भीतरी नज़ारों की थाह लेता रहता है. लेकिन जब प्रकृति मेहरबान हो, तो समुद्र के अंदर झांकने की ज़रुरत नहीं पड़ती. प्रकृति ख़ुद किसी न किसी तरह अंदर के ऐसे जीव, जिनकी कभी आपने कल्पना भी नहीं की होगी, आपके सामने लाकर खड़ा कर देती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला Philippines के Dinagat Island में, जब भारी समुद्री भूकम्प के बाद एक मोंस्टर जैसा जीव समुद्र के बाहर आ गया.

बताया जा रहा है कि Island के आस-पास के इलाकों में और समुद्र में 6.7 की तीव्रता से भीषण भूकम्प आया था. इस भूकम्प के बाद समुद्र के अंदर से एक विशाल जीव सतह पर आ गया. लोगों ने इतने बड़े जीव को देखा, तो हैरान रह गये. कुछ ही मिनटों में घने सफ़ेद बालों वाले इस विशाल जीव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

इस विशाल जीव के साथ कई और अजीब जीव भी सतह पर आ गये थे, जिनको कभी देखा नहीं गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि ये रहस्यमयी जीव भूकम्प के झटके पहले ही महसूस करने में सक्षम होगा. इसी लिए ये जीव बचने की कोशिश कर रहा होगा.

अभी इस जीव के बारे में कुछ ख़ास पता नहीं चल पाया है. समुद्र की गहराई से ऐसे विशाल जीव का बाहर आना, समुद्री दुनिया को और रहस्यमयी बनाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं