छोटे बच्चे को सुलाने में बहुत श्रम करना पड़ता है. सुनने में ये बड़ा छोटा काम लगता है, लेकिन जिन पर बीतती है वही जानते है.
मशहूर कार निर्माता कंपनी Ford ने Max Motor Dream बनाया है, जिससे ये मुश्किल काम भी आसान हो जाएगा. अक्सर छोटे बच्चे कार में बैठते ही झपकियां लेने लगते हैं. इसके कई कारण होते हैं, कार का हिलना-डुलना, उसकी आवाज़, रौशनी आदि. Ford ने इसी तकनीक का इस्तेमाल किया है. आप अपनी गाड़ी की सभी हरकतों को रिकार्ड कर पालने में भी वही गति दे सकते हैं. यह पालना एक ऐप के माध्यम से जुड़ता और संचालित होता है. फिलहाल Ford कंपनी इस उपकरण को टेस्ट करने के लिए ही बना रही है. अगर लोगों को ये पसंद आया तो जल्द ही इसका पूरा निर्माण शुरू हो जाएगा. वीडियो में देखिए Max Motor Dream कैसे काम करता है.