सिक्के तो बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या सिक्कों पर पाये जाने वाले इन निशानों का मतलब जानते हैं?

Tarun

रुपयों-पैसों की बात आते ही हर कोई बताने लगता है कि नोट के असली-नकली होने की पहचान कैसे होती है. कहां नोट बनाये जाते हैं, ऐसी तमाम तरह की चीज़ें. लेकिन बेचारे सिक्कों को हर कोई भूल जाता है. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि भारत में कहां-कहां सिक्कों को ढ़ाला जाता है. कभी आपने ग़ौर किया है कि सिक्कों में उनके बनने की तिथि के नीचे ये स्टार, डायमंड, फुल स्टॉप का निशान क्यों होता है? और कुछ सिक्कों में ऐसा कोई निशान क्यों नहीं होता. यह क्या दर्शाता है?

आज आपको बताते हैं कि इन निशानों का क्या मतलब होता है. दरअसल भारत में कुल 4 टकसालें हैं, जहां सिक्कों को ढाला जाता है और फिर वह  मार्केट में उतारे जाते हैं. यह टकसालें हैं कोलकाता, नोएडा, हैदराबाद और मुंबई में. मुंबई ,नोएडा, और हैदराबाद की टकसालें अपने यहां बने हर सिक्के पर पहचान के लिए अपना-अपना मार्क लगाती हैं. वहीँ कोलकाता में बने सिक्के की पहचान है कि उस पर कोई निशान नहीं होता.

1. नोएडा टकसाल

यहां बने सिक्कों पर एक छोटी सी डॉट बनी होती है. इनकी प्रोडक्शन 1988 में शुरू हुई थी.

2. मुंबई टकसाल

यहां के सिक्कों पर एक डायमंड का निशान होता है.

3. हैदराबाद टकसाल

यहां बने सिक्कों पर एक स्टार बना होता है.

4. कोलकाता टकसाल

इन सिक्कों पर कोई निशान नहीं होता.

थैंक्स मत बोलना. बस शेयर कर देना क्योंकि ज्ञान बाटने से बढ़ता है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं