हर देश में बदल जाएगा आपकी मुस्कान का मतलब, रूस में मुस्कुराने से बुरा मान जाते हैं लोग

Medhavini

मुस्कुराने का मतलब है ख़ुशी का एहसास और उसकी अभिव्यक्ति. दुनिया में आते ही एक बच्चा बिना किसी के सिखाए अपनेआप मुस्कुराना सीख लेता है. मुस्कुराते चेहरों को देखने से दिल को अच्छा-सा महसूस होता है. अगर कोई हमसे मुस्कुरा कर बात नहीं करता, तो हमें ये लगता है कि शायद वो हमसे नाराज़ है या हमसे बात नहीं करना चाहता. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां मुस्कुराना बुरा माना जाता है या मुस्कुराने में कंजूसी करना अच्छा माना जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि अलग-अलग देशों में मुस्कुराने के क्या-क्या मतलब निकाले जाते हैं.

अजनबियों को देख कर ख़ूब मुस्कुराता है अमेरिका

shutterstock

अमेरिका में मुस्कान का मतलब दोस्ती और ख़ुशी के भाव व्यक्त करना है. अमेरिकन जान-पहचान के लोगों के साथ ही नहीं, बल्कि अजनबियों को देख कर भी खुल कर मुस्कुराते हैं. मुस्कुराने के मामले में अमेरिका अव्वल नम्बर पर है.

रूस में ज़्यादा मुस्कुराए, तो फंस जाएंगे

jeremynicholl

रशियन तब तक नहीं मुस्कुराते, जब तक मुस्कुराने की कोई ठोस वजह न हो. इतना ही नहीं, अगर आप रूस में ज़्यादा देर तक मुस्कुराएंगे, तो आपको संदेह की नज़रों से देखा जाएगा. यहां मुस्कुराने का मतलब है प्रशंसा या फिर यहां लोग सिर्फ़ अपनों और ख़ास लोगों को देख कर मुस्कुराते हैं. अजनबियों को देख कर मुस्कुराना रूस की संस्कृति में ख़राब माना जाता है.

नकली मुस्कुराहट तुरन्त पहचान लेते हैं जापान के लोग

vokrugsveta

जापानी मुस्कुराने में बहुत कंजूसी करते हैं. वो अपनी ख़ुशी का इज़हार होंठों से ज़्यादा आंखों के झपकने के तरीके से करते हैं. दरअसल जापान के लोग अपनी भावनाओं को जल्दी ज़ाहिर नहीं करना चाहते, इसलिए हर किसी के सामने नहीं मुस्कुराते. इसी वजह से वो नकली मुस्कराहट की पहचान भी तुरन्त कर लेते हैं.

मुस्कान के बदले मुस्कान नहीं मिलेगी जर्मनी में

lance

अगर आप किसी जर्मन व्यक्ति को देख कर मुस्कुराएंगे, तो शायद ही आपको बदले में मुस्कान मिले. अपनी भावनाएं व्यक्त करने के मामले में जर्मन बहुत Conservative होते हैं.

स्विटज़रलैंड में मुस्कान का मतलब है आदर

businessinsider

दुनिया के सबसे खुश नागरिकों वाले देशों में से एक होने के बावजूद स्विटज़रलैंड के लोग बहुत कम मुस्कुराते हैं. आंतरिक मनोभावों को व्यक्त करने की जगह मुस्कान यहां किसी के प्रति आदर दिखाने का तरीका माना जाता है.

दिल खोल कर मुस्कुराते हैं थाईलैंड के लोग

metro

अमेरिका की तरह थाईलैंड का दिल भी मुस्कुराने के मामले में बहुत बड़ा है. यहां के लोग अलग-अलग मनोभावों को अलग-अलग तरह से मुस्कुरा कर व्यक्त करने में कंजूसी नहीं करते. यहां मुस्कुराहट, दोस्ती और खुशी का प्रतीक है. इसके अलावा शर्मिन्दा होने और डर लगने पर भी मुस्कुराना यहां की संस्कृति में शामिल है.

हंसता मुस्कुराता रहता है अपना भारत

fashionlady

अपने भारत की तो बात ही अलग है. यहां के लोगों का दिल भी बड़ा है और कठिन से कठिन परिस्थिति में मुस्कुराने की हिम्मत भी बहुत है. यहां भी लोग ख़ूब मुस्कुराते हैं. अज़नबियों को देख मुस्कुराने की संस्कृति भारत में भले ही बहुत ज़्यादा न हो, लेकिन कोई मुस्कुरा दे, तो बुरा नहीं माना जाता, बल्कि उसे मुस्कान के बदले मुस्कान दी जाती है

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं