10,000 कमरों और 70 रेस्टोरेन्ट्स के साथ ही Abraj Kudai बन गया है दुनिया का सबसे बड़ा होटल

Sumit Gaur

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग का ख़्याल आते ही ज़हन में सबसे पहले बुर्ज खलीफ़ा का नाम आता है और आये भी क्यों न, आखिर ऐसे ही आलीशान शान-ओ-शौकत के लिए सऊदी अरब पहचाना जाता है. सऊदी की इसी शान-ओ-शौकत को और भी दुरुस्त कर रहा है मक्का में बना Abraj Kudai होटल.

10,000 कमरे और 70 रेस्टोरेंट वाले इस होटल को दुनिया का सबसे बड़ा होटल कहा जा रहा है. अनुमान के मुताबिक, इस होटल को बनाने में 3.5 बिलियन डॉलर का खर्च आया था.

इस होटल का 1.4 मिलियन स्क्वायर फुट एरिया यहां की रॉयल फैमिली को समर्पित है. इसके अलावा उनके आने-जाने के लिए यहां हेलिपैड की भी व्यवस्था है.

इस होटल को और भी खास बनाता है इसके दायीं ओर लगा गुम्बद, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा गुम्बद कहा जा रहा है.

हालांकि सऊदी की इकॉनमी को देखते हुए इस होटल को 2018 में खोलने की घोषणा की गई है, पर इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि शायद इसे अगले साल तक लोगों के लिए खोल दिया जाये. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं