इस क्यूट डॉगी की ये 30 मज़ेदार फ़ोटोज़ देख कर 2020 में जो हो रहा है उसे कुछ देर के लिए भूल जाओगे

J P Gupta

साल 2020 में काफ़ी कुछ बुरा हो चुका है, जिसके बारे में शायद आप बात भी न करना चाहें. ऐसे में कुछ ऐसा होना चाहिए जो माहौल को हल्का कर सके और लोगों की चेहरे पर मुस्कान ला सके. जापान का एक डॉगी कुछ ऐसा ही कर रहा है. वो नटखट है, शैतान है, चंचल है और चतुर भी. वो दूसरे डॉग्स से अलग है क्योंकि जब भी वो कुछ करता है तो ऐसे एक्सप्रेशन बनाता है, जिन्हें देख कर किसी के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाए. 

इस डॉगी का नाम Gen है जो Corgi प्रजाति का है. ये इंस्टाग्राम की दुनिया में इतना फ़ेमस है कि इसके लाखों फ़ॉलोवर्स हैं. लोगों ने इसे ‘Most Expressive Dogs On The Internet’ का ख़िताब दिया है. चलिए एक नज़र मिलकर कमाल के एक्स्प्रेशन देने वाले इस डॉगी की तस्वीरों पर भी डाल लेते हैं. 

1. फ़ाइनली ख़ाना बन ही गया. 

Genthecorgi

2. मुझे खाने को दो नहीं तो… 

Genthecorgi

3. इसकी क्यूटनेस का जवाब नहीं. 

Genthecorgi

4. चलो घूमने चलते हैं. 

Genthecorgi

5. लगता है किसी को देख इनकी घिग्गी बंध गई. 

Genthecorgi

6. अरे रुको-रुको पोज़ तो देने दो. 

Genthecorgi

7. ठहर ज़रा कहां जाता है? 

Genthecorgi

8. लगता है पानी में कोई और भी है. 

Genthecorgi

9. मुझसे कोई नहीं बच सकता. 

Genthecorgi

10. हैलो मैं भी आ रहा हूं. 

Genthecorgi

11. इस एंगल से भी तस्वीर लो. 

Genthecorgi

12. फूलों सा चेहरा मेरा… 

Genthecorgi

13. क्या मैं भी साथ चलूं? 

Genthecorgi

14. लेफ़्ट-राइट-लेफ़्ट! 

Genthecorgi

15. अरे भई ये तो दहाड़ता भी है. 

Genthecorgi

16. मुझे ढूंढ कर दिखाओ. 

Genthecorgi

17. ये कितना सुंदर है, है ना? 

Genthecorgi

18. आज मैं ऊपर आसमां नीचे. 

Genthecorgi

19. क्या स्माईल है. 

Genthecorgi

20. मेरी नई जैकेट तो देखो. 

Genthecorgi

21. चलो आज मैं अकेले ही घूम आता हूं. 

Genthecorgi

22. तुमने पुकारा और हम चले आए. 

Genthecorgi

23. वाह आज तो मेरा मनपसंद खाना बना है. 

Genthecorgi

24. चलो कुछ शरारत हो जाए. 

Genthecorgi

25. अरे भागो यहां से बहुत ठंड है. 

Genthecorgi

26. वो देखो आसमान से कुछ आ रहा है. 

Genthecorgi

27. इनका ये अवतार देख बिल्ली के रोंगटे खड़े हो गए होंगे. 

Genthecorgi

28. लुका-छुपी खेलोगे मेरे साथ. 

Genthecorgi

29. मेरा एक क्लोजअप लेना. 

Genthecorgi

30. चलो-बाय-बाय! 

Genthecorgi

इस डॉगी के हाव-भाव ने आपका दिल जीता कि नहीं?

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं