चलता-फिरता Billboard है ये शख़्स! अपनी बॉडी पर गुदवा रखे हैं फ़ेमस ब्रैंड्स के 400 Tattoos

Kratika Nigam

पिछले कुछ सालों में टैटू का क्रेज़ इतना बढ़ गया है, जिसे देखो वो टैटू करा रहा है. कोई अपनी मम्मी के नाम का तो कोई अपने दोस्त या फिर कोई मोटीवेशनल लाइन. मगर Jason George वो इंसान है, जो उन सभी चीज़ों का टैटू कराता है, जिनसे वो प्रभावित होता है. उसके इस शौक़ को शौक़ से सनक बनने के सफ़र ने उसको The Human Billbord बना दिया. इतना ही नहीं Jason ने ‘What The Fuck’ में भी अपनी जगह बना ली है.

gstatic

Jason George मुंबई के डोंबीवली इलाके में रहते हैं. उन्होंने दोस्तों की सलाह पर टैटू को अपनी हॉबी बनाया. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है.

dailymail

Jason के शरीर पर कुल 400 टैटू हैं. दिलचस्प बात ये है, कि उसकी बॉडी पर बने सभी टैटू किसी न किसी ब्रांड के हैं. Jason ने अपने शरीर को होर्डिंग बनाकर रख दिया है और उसके लिए वो अब तक लाखों खर्च कर चुका है. कैसे बने Jason के ये टैटू आप इस वीडियो में देख सकते हैं.

अपनी इस सनक के बारे में Jason का कहना है,

मैं सिर्फ़ उन्हीं ब्रांड के टैटू बनवाता हूं, जो मुझे पसंद हैं या जिनसे मैं प्रभावित होता हूं. मैं अपने दोस्तों में बहुत फ़ेमस हूं. मेरे इस शौक़ का मेरे देस्त भी बहुत ख़्याल रखते हैं. इसके लिए वो अलग-अलग ब्रांड और उनके प्रोडक्ट पर गहरी नज़र रखते हैं. आगे उन्होंने कहा, मैं कभी अपने चेहरे पर टैटू नहीं कराऊंगा. मेरे हाथ पर सिर्फ़ धार्मिक टैटू ही होंगे.
theweek

Jason की इस दीवानगी ने उन्हें दोस्तों के साथ-साथ बाकी लोगों में भी ख़ासा फ़ेमस कर दिया है. इसके चलते एक फ़ूड चेन ने अपनी दुकान के होर्डिंग में उसकी तस्वीर का इस्तेमाल किया था. Jason के शरीर पर उनके स्कूल के कंप्यूटर ब्रांड से लेकर पसंदीदा बीयर और उन खि‍लौनों के ब्रांड Logo हैं, जिनसे वो बचपन में खेल चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं