मिलिये इस कैब ड्राइवर से जो लोगों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने के साथ मानवता का संदेश भी देता है

Akanksha Tiwari

कभी-कभी न ज़िंदगी हमें ऐसे लोगों से मिलाती है, जिनसे मिलते ही दिल ख़ुश हो जाता है. आज भी हम आपको ऐसे शख़्स से मिलाने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आत्मा तक ख़ुश हो जाएगी. मिलिये कैब ड्राइवर अब्दुल कादिर से. अब्दुल सिर्फ़ लोगों को उनकी डेस्टिनेशन तक ही नहीं पहुंचाते हैं, बल्कि ‘मानवता’ और ‘धार्मिक सद्भाव’ का संदेश भी देते हैं.

twitter

अब्दुल से अब तक कई लोग अंजान थे और उनकी इसी ख़ूबी को दुनिया के सामने रखने वाली PriyankaSamy नामक ट्विटर यूज़र हैं. हाल ही में ट्विटर यूज़र इस कैब ड्राइवर की सवारी बन कर बैठी थीं. तभी उनकी नज़र अब्लुद की कैब में रखी चीज़ों पर पड़ी. अब्दुल ने इमरजेंसी के लिये अपनी कैब में वो सारी चीज़ें रखी हुई हैं, जिससे किसी पैसेंजर को परेशानी न हो.

कैब में आपको पंखा, सैनेटाइज़र और मॉस्क से लेकर खाने-पीने तक का सारा सामान मिलेगा. इन सबके के अलावा कैब में लगा संदेश है. इस संदेश के मुताबिक, वो हर धर्म के लोगों का सम्मान करते हैं. इसके अलावा हम कपड़ों के आधार पर किसी भी धर्म की पहचान नहीं कर सकते. हमें एक-दूसरे के प्रति विनम्र होना चाहिये. साथ ही समाज के लिये अच्छे काम भी करने चाहिये.

twitter

एक छोटी सी कैब में ज़रूरत का सामान और उससे बड़ा संदेश सबका दिल पिघला गया. सोशल मीडिया पर भी इस कैब ड्राइवर की काफ़ी तारीफ़ हो रही है. सच में हम सबके लिये एक ही धर्म होना चाहिये. वो है इंसानियत. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं