मेघालय ने शुरू की युवाओं को नशे से दूर रखने की अनोखी पहल, खेल को बनाया हथियार

Jayant

दुनिया आज एक काले साए से घिरती जा रही है और इस साए ने निशाना बनाया है युवाओं को. किसी भी देश का भविष्य तय करने वाली युवा पीढ़ी का खुद का भविष्य अंधकार में दिख रहा है. कारण है ड्रग्स. युवा थोड़ी देर के नशे की खुशी के चक्कर में आने वाले वक़्त को पूरी तरह से ख़त्म कर रहे हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं. इन्हीं आदतों की वजह से भारत के कई राज्य धीर-धीरे पिछड़ते जा रहे हैं. हाल ही में आई फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ ने पंजाब के हालात को बड़ी खूबी से बयां किया.

BARCROFT

लेकिन सिर्फ़ एक राज्य नहीं, बल्कि कई राज्य हैं जो नशे और ड्रग्स के अंधकार से घिरते जा रहे हैं. कुछ ऐसे ही हालात हैं मेघालय के. भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से का ये राज्य काफ़ी खूबसूरत है. प्रकृति की कई धरोहरें इस राज्य में हैं. लेकिन वहां के युवा नशे की लत से घिरते जा रहे हैं.

drugabuse

बीते 10 सालों में इस राज्य के युवा नशे और ड्रग्स की लत में बड़ी तेजी से पड़े हैं. एक रिसर्च के मुताबिक इन आंकड़ो में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए Anti-Narcotics Cell ने एक बेहतरीन उपाए निकाला है.

इसके लिए उन्होंने इसकी जड़ को साफ़ करने की सोची है. छोटे बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना इसमें सबसे पहला कदम है. बच्चों को ड्रग्स की लत लगने से पहले ही वो उन्हें खेल की लत लगा रहे हैं. खेल की लत के आगे ड्रग्स की लत बच्चों तक नहीं पहुंच पाएगी. Anti-Narcotics Cell के अधिकारियों के मुताबिक ड्रग्स की सप्लाई पर लगाम लगाना मुश्किल है, लेकिन इसकी डिमांड पर ही लगाम लगा दी जाए, तो बहुत सारी मुसीबतें ख़त्म हो जाएंगी.

indiatimes

काफ़ी कम वक़्त में ही खेल ने कई बच्चों को न सिर्फ़ जोड़ा है, बल्कि कई ऐसे बच्चे भी खेलों के प्रति जागरूक हुए हैं, जो ड्रग्स के दलदल में फंसे हुए थे. इससे मेघालय में क्राइम भी कम हुआ है.

indiatimes

ये एक बेहतरीन कदम है. ऐसे ही कैंम्पेन पूरे देश में चलाने की ज़रूरत है. अगर हम डिमांड को ही खत्म कर देंगे, तो खुद-ब-खुद सप्लाई को रोका जा सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं