बंगाल के लड़के खोज रहे हैं ऐसी दुल्हन, जिसे न हो फ़ेसबुक की लत

Komal

आजकल मैट्रीमोनी एड यानी शादी के लिए दिए जाने वाले इश्तहारों में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. ये ख़ास तौर पर पश्चिम बंगाल में देखा जा रहा है. कई लोग एड में लिखने लगे हैं कि उन्हें ऐसी लड़की चाहिए जिसे फ़ेसबुक की लत न हो. सोशल मीडिया की एडिक्ट हो चुकी लड़कियों को रिजेक्ट कर दिया जा रहा है.

मसलन ये एड देखिये:

‘हमारा लड़का एक सरकारी नौकर है, उसे अपने साथी से कुछ ही चीज़ें चाहिये. उसकी उम्र 18 से 22 के बीच होनी चाहिए. बारहवीं तक पढ़ाई बहुत है, लेकिन बस लड़की को फ़ेसबुक और Whatsapp की लत न हो.’

बंगाल के विज्ञापन विशेषज्ञ कहते हैं कि आजकल अलग-अलग तरह के एड आने लगे हैं. इन इश्तहारों के पीछे ये मानसिकता छुपी होती है कि सोशल मीडिया पर लगी रहने वाली लड़कियां आगे जाकर विवाहेत्तर संबंधों में पड़ सकती हैं और शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानियां आ सकती हैं.

अब सवाल ये उठता है कि क्या सोशल मीडिया की लत नशे की लत से भी बुरी है, जो लोग एड में इसके बारे में लिखना ज़्यादा ज़रूरी समझते हैं.

वैसे ये तथ्य है कि भारत में ही लोग सबसे ज़्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सर्वे ये भी बताते हैं कि सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करने से डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारियां बढ़ सकती हैं. इस तरह के एड देने के पीछे कारण ये भी होता है कि कई लोग अपनी ज़िन्दगी को दुनिया से बांटना ज़रूरी नहीं समझते.

Feature Image: Shutterstock

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं