पिता बनने के बाद किस तरह बदल जाती है एक आदमी की ज़िन्दगी, ये 10 Illustrations बिना कुछ कहे कह गए

Akanksha Tiwari

मां-बाप बनना दुनिया का सबसे सुखद अहसास होता है. एक औरत जब मां बनती है, तो उसकी ज़िंदगी में बहुत से बदलाव देखने को मिलते हैं. शारीरिक रूप से लेकर दिनचर्या तक, लगभग सब कुछ बदलाव जाता है. सिर्फ़ महिला ही नहीं, बल्कि पिता बनने वाले पुरुष की लाइफ़ भी पूरी तरह से बदल जाती है. बस वो उस चीज़ को बयां नहीं कर पाता और न आज तक किसी ने इस बदलाव के बारे में बात करने की कोशिश की.

घर में बच्चा आने के बाद एक मां के साथ-साथ पिता की लाइफ़ किस तरह से बदल जाती है, इसे Weng Chen ने Illustrations के ज़रिए समझाने की कोशिश की है. इन Illustrations को देखने के बाद शायद समाज को एक पिता की भूमिका के बारे में बहुत कुछ समझ आए :

1. पहले वो आराम से सो सकता था, लेकिन पिता बनने के बाद झपकी मारना तक मुश्किल हो जाता है. 

2. पहले वीकेंड टीवी देख कर गुज़रता था, तो अब बच्चे के साथ.

3. घर में बच्चा आने के बाद प्राइवेसी नाम की कोई चीज़ नहीं बचती.

4. पहले की तरह अब तैयार होने की फ़ुर्सत कहां है.

5. बच्चों की Potty देख कर घिन करने वाला पुरुष अब हर रोज़ अपने बच्चों की सु-सु और Potty साफ़ करता है.

6. बर्थ-डे हो फ़ादर्स-डे, बच्चों की ख़ुशी में ही उसकी ख़ुशी होती है.

7. पहले शॉपिंग अपने लिए करते थे, अब बच्चों की चीज़ें खरीदता है.

8. यहां तक कि उसके सपने भी बदल जाते हैं.

9. बच्चों के लिए सारे रूल्स बदल जाते हैं.

10. एक पिता होने के बाद सब कुछ याद रखना पड़ता है.

एक पिता अपने बच्चों के लिए जो करता है, वो शायद दुनिया का दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता. उसकी ख़ामोशी में प्यार, प्यार और सिर्फ़ प्यार छिपा होता है. ये Illustrations देखने के बाद पापा के लिए प्यार और ज़्यादा बढ़ गया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं