मर्दों को उनकी गंध से भी जज करती हैं लड़कियां, रिसर्च में चला पता कि क्या खाने से आती है अच्छी गंध

Komal

आप बहुत समय से अकेले हैं और आप किसी महिला को इम्प्रेस नहीं कर पा रहे, तो वजह आपके शरीर की गंध भी हो सकती है. जी हां, रिसर्च में पता चला है कि महिलाएं मर्दों को उनकी गंध से भी जज करती हैं. ऑस्ट्रेलिया की Macquarie University के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में पाया है कि औरतों को उन मर्दों के शरीर की गंध ज़्यादा आकर्षक लगती है, जो ज़्यादा सब्ज़ियां और फल खाते हैं.

इससे पहले कई रिसर्चों में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि आकर्षण में गंध का महत्वपूर्ण रोल होता है. एक स्वस्थ इंसान के शरीर से अलग गंध आती है और ये बहुत हद तक इस पर निर्भर करता है कि आप क्या खाते हैं.

Schneidermedicalgroup

कुछ मर्दों पर किये गए एक्सपेरिमेंट के बाद ये बात सामने आई है. देखा गया है कि कौनसा आदमी कितनी सब्जी खाता है और उसके शरीर से कैसी गंध आती है. इसमें उनकी त्वचा के रंग पर भी नज़र रखी गयी.

नतीजों में पाया गया कि ज़्यादा सब्ज़ियां खाने वालों की तवचा पर भी इसका असर होता है. इसके बाद इन आदमियों को साफ़ शर्ट दी गयी और उसे पहन कर एक्सरसाइज़ करने के लिए कहा गया. बाद में लड़कियों को इन शर्ट्स को सूंघ कर गंध को रेट करने के लिए कहा गया.

लड़कियों के जवाबों से ये पता चला कि जो मर्द ज़्यादा फल और सब्ज़ियां खाते थे, उनकी गंध ज़्यादा आकर्षक थी. जो ज़्यादा मीट खाते थे, उनकी गंध तेज़ थी, लेकिन बुरी नहीं थी. सबसे कम आकर्षक उन मर्दों की गंध थी, जो ज़्यादा Carbohydrates लेते थे.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं