कभी कोई कविता तमाचे की तरह लगी है? ‘मेरे कवि दोस्त’ सुनिए, बड़ी ज़ोर से लगेगी

Kundan Kumar

आख़िर कब तक सच से मुंह मोड़ कर चांद पर शायरी लिखी जाएगी? कब तक कविताएं महबूब की ज़ुल्फ़ों में लिपटी रहेगी और कब तक ग़ज़लों में शराब के कसीदे पढ़े जाएंगे?

ये सवाल उठाए हैं रमनीक सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से. साथ में नवाज़ुद्दिन सिद्दिकी ने भी उनकी कविता को अपनी आवाज़ दी है.

कविता मुख्यत: कवि बिरादरी को समर्पित है और उनको लानत भेजती है. उनकी समाज के प्रति बेरुखी के लिए, अपनी ज़िम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेने के लिए.

जहां अन्नदाता की मौत की वजह उसकी फ़सल बन जाती है, वहां कवि की क़लम कैसे कोरे ख़्वाब बुन सकती है.

जिस वक़्त में नाले के भीतर दम घुटने से सफ़ाईकर्मी की मौत हो जाती है, उस वक़्त कैसे कोई मौसम की बातें कर सकता है.

कविता का काम तालियां बटोरना नहीं है, अब कविताओं को नारों की जगह लेनी होगी. कविताओं को लोगों को झकझोरना होगा, ख़्वाबों से निकलना होगा, सड़क पर उतरना होगा, मोर्चे में जाना होगा, व्यवस्था की लाठियां खानी होंगी… और ये सब मेरे कवि दोस्त, तुम्हारी कविताएं करेंगी.

पूरी कविता यहां सुन सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं