आर्टिस्ट की विचित्र और बेमिसाल कला का नमूना हैं, Metal Wire से बनी 13 महान हस्तियों की आकृतियां

Kratika Nigam

Darius Hulea रोमानिया के एक आर्टिस्ट हैं, जो लोहे, स्टेनलेस स्टील, तांबे और पीतल के तारों से बने अपने उत्कृष्ट चित्रों के लिए जाने जाते हैं. औद्योगिक सामग्रियों का इस्तेमाल करते हुए, Darius ने स्टील वायर से रोमानियाई कलाकारों, दार्शनिकों, कवियों और अन्य प्रमुख हस्तियों की आकृति बनाई है, जो आप देख सकते हैं. 

Darius की कारीगरी देखने के लिए InstagramFacebook और Behance पर उन्हें फ़ॉलो करके देख सकते हैं. 

Ion Dezideriu Sîrbu, Philosopher  

Ferdinand I  

कला समीक्षक और क्यूरेटर Oliv Mircea का कहना है कि

डेरियस की कलाकृति में कभी भी जोश और सच्चाई की कमी नहीं है. जो उनकी कला में साफ़तौर पर दिखाई देती है. 

Queen Marie

Constantin Brancusi, Sculptor

Mircea Eliade, Philosopher  

Darius ने बताया,

मुझे उम्मीद है कि लोग समझेंगे कि मैं इन तारों के साथ एक आकृति बनाने की कोशिश करता हूं, जो लोगों को आकर्षित करे. 

Darius की दादी और दादा दोनों ही पारंपरिक रोमानियाई क्राफ़्ट करते थे. वो इन्हीं से प्रभावित थे. तारों को इतनी सफ़ाई से पिरोया गया है कि आकृति देखकर लगता है कि जैसे पेंसिल से बनाई गई हो.   

Life से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं